6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हिल दंगों के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने डोनाल्ड ट्रम्प पर प्रतिबंध लगाया था. (File Photo)
वाशिंगटन. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने यूएस कैपिटल दंगों (US Capitol Riot) के कारण लगे प्रतिबंध के 2 साल से अधिक समय बाद शुक्रवार को अपने बहाल किए गए फेसबुक (facebook) और यूट्यूब (youtube) अकाउंट्स पर अपनी पहली पोस्ट शेयर की. ट्रम्प ने 12 सेकंड की एक वीडियो क्लिप को शेयर करने के साथ कहा कि ‘I’m Back.’ इस क्लिप में वे 2016 का चुनाव जीतने के बाद अपना भाषण देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘आप इंतजार करने के लिए क्षमा करें.’ 76 वर्षीय रिपब्लिकन नेता फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में हिस्सा ले रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप अब तक फेसबुक पर अपने 34 मिलियन फॉलोअर्स और 2.6 मिलियन यूट्यूब सब्सक्राइबर्स के लिए कोई भी कंटेंट पोस्ट नहीं कर पा रहे थे. 6 जनवरी, 2021 के कैपिटल हिल पर हुए दंगों के कुछ दिनों बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प पर प्रतिबंध लगा दिया. उनके समर्थकों की भीड़ ने जो बाइडेन के खिलाफ उनकी चुनावी हार को जालसाजी बताते हुए वाशिंगटन में यूएस कैपिटल पर धावा बोल दिया था. बहरहाल फेसबुक ने उनके खाते को अनलॉक करने की घोषणा दो महीने पहले की थी. इसके बाद YouTube ने शुक्रवार को ट्रंप के अकाउंट को बहाल करने की घोषणा की.
America : पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूरे अमेरिका को निराश किया, जानें बाइडन ने ऐसा क्यों कहा
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कई हफ्तों तक लगातार दावा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव में उनको धोखाधड़ी से हराया गया था. बाद में उन दंगा भड़काने के लिए महाभियोग लगाया गया था. बहरहाल YouTube ने अपने एक बयान में कहा कि ‘आज से डोनाल्ड ट्रम्प का चैनल अब प्रतिबंधित नहीं है और वे नई सामग्री अपलोड कर सकते हैं.’ जबकि सोशल नेटवर्किंग की दिग्गज कंपनी मेटा ने जनवरी में घोषणा की थी कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ट्रम्प के खातों को बहाल कर रही है. डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर (Twitter) अकाउंट के 87 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उसको भी कैपिटल हिल के दंगे के बाद ब्लॉक कर दिया गया था. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने पिछले नवंबर में ट्रम्प के एकाउंट को बहाल कर दिया, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई पोस्ट नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Donald Trump, Facebook, Twitter, Youtube
जॉनी बेयरस्टो का रिप्लेसमेंट बन सकते हैं 3 खिलाड़ी... एक तो 8000 से ज्यादा रन ठोक चुका है, दूसरा टी20 का है कंपलीट पैकेज
निरहुआ की आम्रपाली दुबे सरेआम कर चुकीं सलमान को प्रपोज, बोलीं- प्लीज मुझसे शादी कर लो, मैं आखिरी सांस..
IPL इतिहास के 8 ऐसे रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना नहीं आसान, क्या फिर से हो पाएगा चमत्कार?