होम /न्यूज /दुनिया /'भारत मेरा एक हिस्सा...' पद्म भूषण सौंपे जाने के बाद बोले गूगल CEO सुंदर पिचाई

'भारत मेरा एक हिस्सा...' पद्म भूषण सौंपे जाने के बाद बोले गूगल CEO सुंदर पिचाई

सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने शुक्रवार को गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंप दिया. (फोटो twitter/@SandhuTaranjitS)

सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने शुक्रवार को गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंप दिया. (फोटो twitter/@SandhuTaranjitS)

Google News: गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी के तहत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सम्मान सौंपा गया
सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने शुक्रवार को उन्हें यह सम्मान सौंपा.
इस मौके पर पिचाई ने कहा- 'भारत मेरा एक हिस्सा है.'

वॉशिंगटन. गूगल और अल्फाबेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कहा है कि वह हमेशा खुद को भारत से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और जहां कहीं भी जाते हैं अपनी भारतीय पहचान को साथ लेकर जाते हैं. पिचाई ने यह बात भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजे जाने के अवसर पर कही. पिचाई ने कहा, ‘भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां कहीं भी जाता हूं इसे अपने साथ लेकर जाता हूं.’

भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी में वर्ष 2022 के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने प्रदान किया. पिचाई को शुक्रवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उनके परिवार के करीबी सदस्यों की उपस्थिति में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

पिचाई ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से यह सम्मान स्वीकार करते हुए कहा, ‘मैं इस सम्मान के लिए भारत सरकार और भारत के लोगों का हृदय से आभारी हूं. भारत मेरा एक हिस्सा है, और मैं गूगल तथा भारत के बीच महान साझेदारी को जारी रखने की आशा करता हूं, क्योंकि हम अधिक लोगों तक प्रौद्योगिकी के लाभ पहुंचाने के लिए मिलकर काम करते हैं.’

पढ़ें- भारत के जी-20 अध्यक्ष बनने पर खुश हुए बाइडेन, कहा- पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं

गूगल के सीईओ ने कहा, ‘भारत मेरा एक हिस्सा है और मैं जहां भी जाता हूं इसे अपने साथ ले जाता हूं. मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा, जहां सीखने और ज्ञान प्राप्त करने की इच्छाशक्ति को महत्व देकर इसे संजोया गया.’

Tags: Google CEO Sundar Pichai, Padma Bhushan award, Sundar Pichai

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें