होम /न्यूज /दुनिया /भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता, 11 अप्रैल को वाशिंगटन में होगी बैठक

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता, 11 अप्रैल को वाशिंगटन में होगी बैठक

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करेंगे. ( फाइल फोटो)

भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करेंगे. ( फाइल फोटो)

भारत (India) और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करने वाले हैं. विदेश मंत्री एस ज ...अधिक पढ़ें

वाशिंगटन.  भारत (India) और संयुक्त राज्य अमेरिका (US) 11 अप्रैल को वाशिंगटन में 2+2 वार्ता आयोजित करने वाले हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh)  अपने समकक्ष विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात करेंगे. जयशंकर और राजनाथ सिंह के बीच अन्य बैठकें भी होंगी. दोनों देशों के बीच पिछली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता अक्टूबर 2020 में नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए फ़ॉर्मूले ‘टू प्लस टू’ के तहत ये वार्ता हो रही है, हालांकि इसका मतलब सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत से ही है.

अमेरिका और भारत दोनों ही इस वक्त चीन से अलग-अलग मुद्दों पर उलझे हुए हैं. ऐसे में बातचीत के केंद्र में चीन भी हो सकता है. हालांकि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले साल सितंबर में वाशिंगटन में द्विपक्षीय 2+2 अंतर-सत्रीय बैठक की और दक्षिण एशिया, हिंद-प्रशांत क्षेत्र और पश्चिमी हिंद महासागर में विकास पर आकलन का आदान-प्रदान किया था.  दोनों पक्षों ने रक्षा, वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य, आर्थिक और वाणिज्यिक सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु वित्त, और लोगों से लोगों के बीच संबंधों सहित भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के तहत द्विपक्षीय एजेंडा में प्रगति और विकास का जायजा लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2017 में अपनी पहली मुलाकात के दौरान 2+2 वार्ता की घोषणा की थी. सितंबर 2018 में नई दिल्ली में इस बैठक का पहला संस्करण आयोजित हुआ था जबकि पिछले साल दिसंबर में वॉशिंगटन में दूसरी बार वार्ता हुई थी. 2+2 डायलॉग ने ओबामा प्रशासन में दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश और वाणिज्य मंत्री स्तर बैठक की जगह ली है.

इस बैठक का फॉर्मेट जापान से निकला है जिसका मकसद दो देशों के बीच रक्षा सहयोग के लिए उच्च स्तरीय राजनयिक और राजनीतिक बातचीत को सुविधाजनक बनाना है. इसे ‘टू प्लस टू’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह दो देशों के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली संयुक्त बैठक है. इस बार रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इस युद्ध के कारण पूरी दुनिया में व्‍यापक असर हुआ है और आने वाले दिनों में भी इसका प्रभाव रहेगा, ऐसे में दोनों देशों के बीच होने वाली यह चर्चा काफी अहम मानी जा रही है.

Tags: Defense Minister Rajnath Singh, EAM S Jaishankar, India, US

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें