भारतीय चाय और अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष के समारोह को संबोधित करते राजदूत तरणजीत सिंह संधू (फोटो-twitter/@SandhuTaranjitS)
वॉशिंगटन: अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि भारत और अमेरिका का चाय के साथ गहरा नाता रहा है और दोनों लोकतांत्रिक देशों के लोगों का इस पेय को लेकर समान प्रेम रहा है. यहां भारतीय दूतावास में मंगलवार को चाय प्रेमियों को समर्पित एक कार्यक्रम में संधू ने भारतीय लोगों के लिए चाय के महत्व और अमेरिकी क्रांति से इसके संबंध की चर्चा की.
संधू ने कहा, ‘भारत और अमेरिका का चाय के साथ लंबा नाता रहा है. आखिरकार, अमेरिकी क्रांति को चिंगारी देने वाली ‘बोस्टन टी पार्टी’ का आयोजन चाय पर औपनिवेशिक करों का विरोध करने के लिए ही तो किया गया था. चाय का संबंध ईस्ट इंडिया कंपनी और हमारे अपने स्वतंत्रता संग्राम से भी है.’ सर्दियों का मौसम के शुरू होने पर भारतीय दूतावास ने ‘जनम टी’ के सहयोग से इस आयोजन के दौरान भारतीय चाय के लजीज जायके और शैलियों के बारे में एक सूचनात्मक संवाद प्रस्तुत किया. इस बातचीत का नेतृत्व ‘जनम टी’ की एमी दुबिन-नाथ ने किया.
Talking ‘Tea’ and snacking ‘Millets’ from 🇮🇳 in 🇺🇸!
An evening of celebrating Indian tea & International Year of Millets #IYOM2023 @IndianEmbassyUS
Appreciate Janam Tea for collaborating & friends from US for joining pic.twitter.com/4XxB8CYNg6
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) November 30, 2022
ये भी पढ़ें- बिहार में फिर से टल सकता है नगर निकाय चुनाव, सुशील मोदी ने कहा- नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को दिया धोखा
संधू ने अपनी टिप्पणी में कहा, ‘आज, हम चाय के लिए साझा प्यार और कॉफी के साथ थोड़ी सी स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता रखते हैं. बहुत कुछ हो सकता है, न केवल कॉफी पर, बल्कि चाय पर भी. हालांकि भारत में हम कॉफी की तुलना में 15 गुना अधिक चाय का सेवन करते हैं.’
उन्होंने चाय प्रेमियों से कहा, ‘आप में से कई लोग पहले से ही सर्वोत्कृष्ट मसाला चाय के माध्यम से भारतीय चाय से अवगत हैं.’ अपनी प्रस्तुति में दुबिन-नाथ ने भारत के विभिन्न हिस्सों की भारतीय चाय की किस्मों का विवरण दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
9,999 रुपये के इस फोन में हैं महंगे हैंडसेट जैसे फीचर्स! मिलेगा 50MP कैमरा, AMOLED डिस्प्ले और बहुत कुछ
Budget 2023: ये हैं निर्मला सीतारमण के 6 चाणक्य, इनके कंधों पर है बजट बनाने की जिम्मेदारी
PHOTOS: संजय राउत देखें कैसे राहुल से हंसकर मिले, ये हैं कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल होने वाली बड़ी शख्सियतें