टेगुसिगलपा (होंडूरास). होंडुरास की पहली नवनिर्वाचित महिला राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो के शपथ ग्रहण के ठीक पहले शर्मनाक घटनाक्रम सामने आया है. होंडुरास, मध्य अमेरिका में स्थित देश है. यहां शुक्रवार को होंडुरन संसद (कांग्रेस) में सांसदों ने जमकर मारपीट की. इस हिंसक घटना का वीडियो वायरल हो गया और दुनिया भर में इसकी चर्चा हो रही है. इसमें शियोमारा कास्त्रो के रोने, चीखने की आवाजें सुनी जा सकती हैं. कास्त्रो के जीतने पर केवल देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे मुल्कों में भी आशा की लहर पैदा हुई है. उम्मीद की जा रही है कि शियोमारा कास्त्रो देश की विदेश नीतियों पर विशेष ध्यान देंगी.
#Honduras 🇭🇳: chaos in Honduran congress today. 20 congressmen have defected from Libre, the party of president-elect Xiomara Castro, to join the National Party.
This would mean the former-ruling NP retains a majority in Congress, partly maintaining their rule over the country pic.twitter.com/p8SrNfWf1m
— Thomas van Linge (@ThomasVLinge) January 21, 2022
वायरल हुए वीडियो में जिस व्यक्ति को अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई जा रही थी, उसकी पिटाई के दृश्य देखे जा सकते हैं. यह लड़ाई पार्टी के सदस्यों के बीच ही हुई. एक पक्ष इस व्यक्ति के अध्यक्ष के रूप में समर्थन में था तो दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा था. ऐसा बताया गया कि अस्थायी कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जब जॉर्ज कैलिक्स को शपथ दिलाई जा रही थी तब विवाद बढ़ा. पहली नवनिर्वाचित महिला राष्ट्रपति शियोमारा कास्त्रो के वफादारों ने शपथ दिलाने को लेकर आपत्ति की थी.
ये भी पढ़ें : दुनिया में एक दिन में आए 34.61 लाख कोरोना केस, अमेरिका में 2374 नई मौतें
ये भी पढ़ें : 21 सालों से ‘दूसरे का चेहरा’ लगाए घूम रहा है शख्स! 10 हजार वोल्ट का झटका झेलने के बाद हुआ ऐसा हाल!
उनका दावा था कि यह पार्टी के गठबंधन सहयोगी के साथ हुए एक समझौते का उल्लंघन है. पिछले नवंबर में हुए चुनावों के बाद 128 सदस्यीय कांग्रेस की यह पहली बैठक थी. हालांकि मारपीट की घटना के बाद एक बार फिर पार्टी की आपातकालीन बैठक हुई और 20 सदस्यों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.
दरअसल वामपंथी पार्टी की उम्मीदवार कास्त्रो ने नवंबर में चुनाव में जीत दर्ज की थी और वह 27 जनवरी को शपथ ग्रहण करने जा रही हैं. कास्त्रो, समाजसेवी हैं और उदार राजनैतिक चेतना की प्रतीक भी हैं. चुनाव में कास्त्रो को लगभग 53% वोट हासिल हुए थे. लगभग आधे वोटों की गिनती होते-होते यह तय हो गया था कि कास्त्रो जीत रही हैं, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान राष्ट्रपति जुआन ऑर्लैंडो हर्ननडेज काफी पीछे चल रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: America