इस शख्स के करोड़पति बनने की कहानी रोचक है.
वाकई किस्मत बड़ी चीज होती है. कब किस करवट बैठ जाए किसी को पता नहीं होता. कुछ ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ. उस शख्स को एक दिन आभास होता है कि आज उसकी किस्मत साथ देगी और वह इसी विश्वास के साथ छह लॉटरी टिकट खरीदता है. वाकई, उसका विश्वास सही निकलता है और वह 16.5 करोड़ रुपये जीत लेता है.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स वियतनाम का है. वह अमेरिका में रहता है. एक दिन सर्दी की सुबह में वह अपने घर से बाहर निकलता है और सीधे मैसाचुसेट्स की एक शराब की दुकान में पहुंचता है. वह वहां पर लॉटरी खेलता है. दरअसल, यह शख्त बीते 20 साल से लॉटरी खेलता रहा है. उस दौरान उसे आभास होता है कि उसे एक खास नंबर पर दांव लगाना चाहिए. वह अपने जन्मदिन और शादी की सालगिरह को मिलाकर एक नंबर तैयार करता है. फिर उस नंबर पर दांव लगाता है. वह उस नंबर के छह टिकट खरीदता है. इसके अलावा वह कोई दूसरा नंबर नहीं आजमाता.
फिर क्या था. उसके भरोसे के आगे ईश्वर का ईमान भी डोल गया. वह सभी छह टिकट पर लॉटरी जीत लेता है. इस तरह वह कुल दो मिलियन डॉलर (करीब 16.5 करोड़ रुपये) और 20 साल के लिए हर साल 25 हजार डॉलर (20.71 लाख रुपये की राशि) की राशि जीत लेता है. वह पल भर में करोड़पति बन जाता है. 20 साल में लॉटरी कंपनी इस शख्स को करीब चार करोड़ रुपये भी देगी.
इस शख्स का नाम रेमंड रॉबर्ट्स है. रॉबर्ट्स ने इससे पहले भी बर्थडे और एनिवर्सिरी की तारीख को मिलाकर नंबर बनाता रहा है. उसे पहले भी आजमा चुके थे. हालांकि उस वक्त उनका नसीब उनके साथ नहीं था. वह बोस्टन से करीब 80 किमी दूर फॉल रिवर का रहने वाला है. उन्होंने 15 दिसंबर को अपना इनाम कलेक्ट कर लिया. वहां के लोग खूब लॉटरी खेलते हैं. पल भर में बेहद अमीर हो जाने के बाद रॉबर्ट ने कहा कि वह सबसे पहले इस पैसे से अपने लिए एक मोटरसाइकिल खरीदेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lottery, Lottery Results
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण