होम /न्यूज /दुनिया /बुजुर्ग को लगी 16.5 करोड़ की लॉटरी, फिर लोगों से पूछा- पैसे का क्या करूं?

बुजुर्ग को लगी 16.5 करोड़ की लॉटरी, फिर लोगों से पूछा- पैसे का क्या करूं?

बुजुर्ग को इतनी बड़ी लॉटरी लगी कि वह कुछ समय के लिए अचंभित हो गए.

बुजुर्ग को इतनी बड़ी लॉटरी लगी कि वह कुछ समय के लिए अचंभित हो गए.

आपने पिछले दिनों गैराज में काम करने वाले एक भारतीय शख्स को करोड़ों रुपये की लॉटरी लगने की खबर सुनी होगी. ऐसा ही कुछ केर ...अधिक पढ़ें

आपकी किस्मत कब खुल जाए किसी को नहीं पता. कुछ ऐसा ही एक बुजुर्ग के साथ हुआ है. उन्होंने बिना किसी प्लानिंग के एक स्टोर से लॉटरी टिकट खरीदा. फिर वह घर जाने लगे. कार में बैठे-बैठे उनके मन में आया कि टिकट स्क्रैच करते हैं. फिर उन्होंने टिकट स्क्रैच किया और उसमें जो लिखा था उसे पढ़कर वह कुछ देर के लिए अचंभित हो गए. उन्होंने 16.5 करोड़ रुपये की राशि जीत ली थी. अब बुजुर्ग पूछ रहे हैं कि उन्हें इस पैसे का क्या करना चाहिए?

वेबसाइट एमलाइव डॉट कॉम के मुताबिक अमेरिका के ऑकलैंड काउंटी के रहने के वाले एक 64 वर्षीय बुजुर्ग एक सुबह एक स्टोर में मिशिगन लॉटरी मैग्निफिसेंट 7एस इंस्टैंट गेम के टिकट खरीदने गए. इसके लिए उन्होंने मैग्निफिसेंट 7एस का एक टिकट खरीदा. फिर वह अपनी कार से घर जाने लगे. इसी दौरान कार में उन्होंने टिकट स्क्रैच किया. टिकट पर ‘विन 2 मिलियन डॉलर’ लिखा था. रुपये में दो मिलियन डॉलर की वैल्यू करीब 16.5 करोड़ रुपये है. इसके बाद बुजुर्ग को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह इस खुशी को साझा करने के लिए सीधे अपने परिवार के पास पहुंचे. घर वालों ने भी टिकट चेक किया. सभी ने पहले यह पुष्टि करने की कोशिश की टिकट पर दर्ज राशि सही है ना.

बुजुर्ग व्यक्ति प्राइज का पैसा लेने के लिए पिछले दिनों ही लॉटरी कंपनी के मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने प्राइज का पूरा पैसा एक बार में ही लेना पसंद किया. वैसे उनके पास किस्तों में भी पैसे लेने का विकल्प था. उन्हें एक मुश्त 1.2 मिलियन डॉलर मिले. 0.8 मिलियन डॉलर की राशि टैक्स और अन्य शुल्क के रूप में काट ली गई. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बुजुर्ग इसे खर्च करने को लेकर सोच रहे हैं. उन्होंने इस पैसे से अपने लिए के कॉटेज खरीदने की योजना बनाई है.

Tags: Lottery, Lottery Results

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें