कोरोना से निपटने में नाकामी को लेकर आखिर ट्रंप के निशाने पर डॉ फॉसी कैसे आ गए? (File Photo)
अमेरिका (America) में कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 2215 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में अमेरिका में 1514 लोगों की मौत हुई है. कोरोनावायरस से निपटने में अमेरिका की सारी तैयारियों के दावे खोखले साबित हुए हैं. ऐसे में अब कोरोना से निपटने की नाकामी पर आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने ही सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष संक्रामक विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी (Anthony Fauci) पर निशाना साधा है. उन्होंने फॉसी की बर्खास्तगी वाले ट्वीट को री-ट्वीट किया है.
दरअसल, कोरोनावायरस से निपटने में नाकामी के सामने आने पर अब हताशा सतह पर आ चुकी है. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप चीन और WHO पर जमकर बरसे थे. उन्होंने चीन पर कोरोनावायरस को लेकर जानकारियां छुपाने तो WHO पर गलत जानकारियां देने का आरोप लगाया था. लेकिन अमेरिका में संक्रामक बीमारियों के शीर्ष विशेषज्ञ एंथनी फॉसी अब ट्रंप जमकर बरसे हैं.
दरअसल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिज़ीज़ेस के डायरेक्टर डॉ एंथनी फॉसी ने कहा था कि उन्होंने फरवरी महीने में ही अमेरिका में शट डाउन करने की सिफारिश की थी लेकिन उनकी बात की अनदेखी कर दी गई. डॉ फॉसी के बयान से नाराज़ राष्ट्रपति ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने उस वक्त चीन से उड़ानें बंद की जब उनसे किसी ने नहीं कहा था. साफ है कि कोरोना को लेकर ट्रंप अब अपने ही सलाहकार को निशाना बना चुके हैं और ऐसे में डॉ फॉसी की विदाई कभी भी हो सकती है.
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक विशेषज्ञ डॉ एंथनी को दुनिया में वायरस का शीर्ष डॉक्टर माना जाता है. वो इबोला, स्वाइन फ्लू, एंथ्रेक्स् और एड्स जैसी बीमारियों के इलाज में अपना योगदान दे चुके हैं. तकरीबन 3 दशक से वो अमेरिकी की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शस डिज़ीज़ के शीर्ष अधिकारी हैं. लेकिन अमेरिका में कोरोना संक्रमण को रोकने में असफलताओं के दौर पर अब ट्रंप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस की उम्मीदवार के उस ट्वीट को री-ट्विट किया जिसमें लॉरेन ने लिखा था कि अब समय आ गया है कि फॉसी को हटाया जाए.
Sorry Fake News, it’s all on tape. I banned China long before people spoke up. Thank you @OANN https://t.co/d40JQkUZg5
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 12, 2020
.
Tags: Corona positive, Corona Virus
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक