होम /न्यूज /दुनिया /दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने दी अच्छी नींद की टिप्स, आप भी जान लें

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने दी अच्छी नींद की टिप्स, आप भी जान लें

ट्विटर को खरीदने की घोषणा के बाद एलन मस्क आम लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बन गए थे.

ट्विटर को खरीदने की घोषणा के बाद एलन मस्क आम लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बन गए थे.

एलन मस्क के मुताबिक, सोते वक़्त आपकी तकिया 3 से 5 सेमी ऊंची रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने बेड के हेड को 3 से 5 सेमी ऊ ...अधिक पढ़ें

वॉशिंगटन. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अच्छी नींद लेने का नुस्खा बताया है. ट्विटर पर हमेशा सक्रिय रहने वाले मस्क इन दिनों सामाजिक मुद्दों पर भी खूब बोल रहे है.

हालांकि, इस बार उन्होंने लोगों को अच्छी नींद लेने के लिए कुछ टिप्स दिए है. ट्वीट कर एलन मस्क ने इसे साझा किया है.

एलन के मुताबिक सोते वक़्त आपकी तकिया 3 से 5 सेमी ऊंची रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने बेड के हेड को 3 से 5 सेमी ऊंचा रखें और सोने से 3 घंटे पहले तक कुछ न खाएं.

https://twitter.com/elonmusk/status/1546518224887496705?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1546518224887496705%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fworld%2Famerica%2Felon-musk-gives-sleeping-tips-on-twitter-say-do-not-eat-three-hours-before-bedtime%2Farticleshow%2F92810879.cms

बढ़ती जनसंख्या को लेकर एलन मस्क का मत दुनिया से अलग माना गया है. वह अधिक बच्चों को जन्म देने के लिए अक्सर वकालत करते नजर आते है. फ़िलहाल मस्क भी कुल 9 बच्चे के पिता है. हाल ही में वह जुड़वां बच्चों के पिता बने है. एलन के जुड़वां बच्चों की मां शिवोन जिलिस इसी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं.

ट्विटर को खरीदने को लेकर खूब रहे थे चर्चा में
ट्विटर को खरीदने की घोषणा के बाद एलन मस्क आम लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बन गए थे. हालाँकि बॉट्स को लेकर ट्विटर से हुई नोक झोख के बाद उन्होंने डील को रद्द कर दिया था.

डील रद्द होने के बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में देखने की धमकी दी है. जिसपर एलन ने मीम शेयर कर ट्विटर को आड़े हाथ लिया था. उन्होंने कहा कि अब ट्विटर को कोर्ट के सामने अपने बॉट्स की जानकारी देनी पड़ेगी.

Tags: Elon Musk, Twitter

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें