होम /न्यूज /दुनिया /कल तक डर रहे अमेरिका ने क्यों मार गिराया चीनी गुब्बारा, जो बाइडेन ने क्यों दिया आदेश? जानें Inside Story

कल तक डर रहे अमेरिका ने क्यों मार गिराया चीनी गुब्बारा, जो बाइडेन ने क्यों दिया आदेश? जानें Inside Story

अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने चीनी गुब्बारे को दक्षिण कैरोलिना तट के पास मार गिराया. (Image: AP)

अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने चीनी गुब्बारे को दक्षिण कैरोलिना तट के पास मार गिराया. (Image: AP)

Chinese Spy Balloon News: अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना के ऊपर उड़ रहे एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को राष्ट्रपति ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

लगातार दबाव में चल रहे राष्ट्रपति बाइडेन ने निर्देश देकर आखिरकार ड्रैगन के गुब्बारे को मिसाइल हमले के बाद नीचे गिरा दिया
विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन जो बाइडेन पर चीन के प्रति नरम रुख रखने को लेकर हमले कर रही थी
अमेरिकी प्रशासन ने चीनी दूतावास से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा था जिससे जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हुई

वाशिंगटन. अमेरिका के पश्चिमी राज्य मोंटाना (Montana) के ऊपर उड़ रहे एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे (Chinese Spy Balloon) को राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) के निर्देश पर आखिरकार मार गिराया गया. इसे लेकर सबके मन में एक सवाल उठ रहा है कि कई बार के इनकार के बाद ऐसा क्या हुआ कि अमेरिकी सरकार को चीनी गुब्बारे को मार गिराने के लिए मजबूर होना पड़ा. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति बाइडेन ने लंबे समय तक लोगों से इस चीनी गुब्बारे की खबर को छुपाये रखा था. हालांकि कुछ देर बाद प्रशासन ने मीडिया के सामने इस चीनी निगरानी गुब्बारे के संवेदनशील अमेरिकी बैलिस्टिक मिसाइल (US Ballistic Missiles) स्थलों पर उड़ने की पुष्टि की.

मीडिया में खबर आने के बाद से विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन (Republicans) लगातार जो बाइडेन पर चीन के प्रति नरम रुख अपनाने को लेकर हमले कर रही थी. ऐसे में 2024 के चुनावों में लगते डेंट को देखते हुए जो बाइडेन ने गुब्बारे को नीचे गिराने का फैसला लिया. हालांकि उससे पहले अमेरिकी प्रशासन ने चीनी दूतावास से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा था, जिससे जांच एजेंसी संतुष्ट नहीं हुई. इस बीच, गुब्बारा वाशिंगटन की ओर बढ़ते हुए महाद्वीपीय अमेरिका में पूर्व की ओर उड़ रहा था. सीआईए के पूर्व अधिकारी वाइल्डर ने बताया कि गुब्बारा दूर नहीं जा रहा था. साथ ही चीन के पास इसे वापस लेने का कोई तरीका नहीं बचा था.

शनिवार दोपहर तक, गुब्बारे के जमीन से दूर जाने के साथ ही अमेरिका ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया कि वह इस मामले को अपने हाथों में ले रहा है, जिसके कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इसे दक्षिण कैरोलिना तट के पास मार गिराया.

आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी थी कि मलबे के गिरने के संभावित जोखिम के कारण गुब्बारे को नीचे नहीं गिराया जाना चाहिए. हालांकि एक वक्त पर अधिकारी इसे नीचे गिराने पर विचार कर रहे थे, लेकिन बाद में इसके आकार का आकलन करते हुए उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि इससे जमीन पर बड़ा नुकसान पहुंच सकता है.

Tags: China, China spy news, Joe Biden, USA, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें