कुर्द लड़ाकों पर हमला हुआ तो तुर्की को तबाह कर देंगे: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
ट्रंप ने तुर्की को चेतावनी दी कि अगर वह सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद अगर वह कुर्द लड़ाकों पर हमला करता है तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा.
- News18.com
- Last Updated: January 14, 2019, 10:56 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को तुर्की को चेतावनी दी कि अगर वह सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद अगर वो कुर्द लड़ाकों पर हमला करता है तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा. इसके साथ ही उसने कुर्द लड़ाकों से भी सीरिया को न उकसाने की अपील की.
ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की दिसंबर में घोषणा की थी. तुर्की ने अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा की शर्त पर बलों की वापसी संबंधी ट्रंप की योजना पर नाराजगी जताई थी. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे.' उन्होंने लिखा, 'इसी तरह, हम यह भी नहीं चाहते कि कुर्द सीरिया को उकसाएं.'
ट्रंप के टॉप स्तर के डिप्लोमेट माइक पोम्पियो इस वक्त उस क्षेत्र के भ्रमण पर हैं ताकि तुर्की और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का हल निकाला जा सके. पोम्पियो कोशिश कर रहे हैं कि आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कुर्द सहयोगियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके, क्योंकि सीरिया से अमेरिकी सेना वापसे होने के बाद तुर्की उन पर हमला कर सकता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में लड़ेंगी US राष्ट्रपति चुनाव
सीरिया में आईएस के खिलाफ अमेरिका की अगुवाई वाले अभियान का जमीनी स्तर पर कुर्द बहुल सीरियन डेमोक्रेटिक बल (एसडीएफ) नेतृत्व करता है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की दिसंबर में घोषणा की थी. तुर्की ने अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा की शर्त पर बलों की वापसी संबंधी ट्रंप की योजना पर नाराजगी जताई थी. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे.' उन्होंने लिखा, 'इसी तरह, हम यह भी नहीं चाहते कि कुर्द सीरिया को उकसाएं.'
ट्रंप के टॉप स्तर के डिप्लोमेट माइक पोम्पियो इस वक्त उस क्षेत्र के भ्रमण पर हैं ताकि तुर्की और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का हल निकाला जा सके. पोम्पियो कोशिश कर रहे हैं कि आईएसआईएस के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले कुर्द सहयोगियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके, क्योंकि सीरिया से अमेरिकी सेना वापसे होने के बाद तुर्की उन पर हमला कर सकता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में लड़ेंगी US राष्ट्रपति चुनाव
Wish I could share with everyone the beauty and majesty of being in the White House and looking outside at the snow filled lawns and Rose Garden. Really is something - SPECIAL COUNTRY, SPECIAL PLACE!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 13, 2019
....Likewise, do not want the Kurds to provoke Turkey. Russia, Iran and Syria have been the biggest beneficiaries of the long term U.S. policy of destroying ISIS in Syria - natural enemies. We also benefit but it is now time to bring our troops back home. Stop the ENDLESS WARS!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 13, 2019
सीरिया में आईएस के खिलाफ अमेरिका की अगुवाई वाले अभियान का जमीनी स्तर पर कुर्द बहुल सीरियन डेमोक्रेटिक बल (एसडीएफ) नेतृत्व करता है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स