होम /न्यूज /दुनिया /Chinese spy balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका का सख्त कदम, विदेश मंत्री का बीजिंग दौरा कैंसिल, दूसरा गुब्बारा लैटिन अमेरिका से गुजरा

Chinese spy balloon: चीनी जासूसी गुब्बारे पर अमेरिका का सख्त कदम, विदेश मंत्री का बीजिंग दौरा कैंसिल, दूसरा गुब्बारा लैटिन अमेरिका से गुजरा

चीन का दूसरा जासूसी गुब्बारा लैटिन अमेरिका से होकर गुजरा. (Photo:reuters)

चीन का दूसरा जासूसी गुब्बारा लैटिन अमेरिका से होकर गुजरा. (Photo:reuters)

Chinese spy balloon: चीन के एक जासूसी गुब्बारे के अमेरिका से गुजरने पर राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने सख्त कदम उठाया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के ऊपर से गुजरने का मुद्दा तनाव का नया कारण.
पेंटागन ने कहा कि एक और चीनी निगरानी गुब्बारा लैटिन अमेरिका से होकर गुजर रहा है.
इससे पहले एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को अमेरिका के ऊपर से उड़ते हुए देखा गया था.

वाशिंगटन. चीन (China) के जासूसी गुब्बारे (spy balloon) के अमेरिका (United States) के ऊपर से गुजरने का मुद्दा अब दोनों देशों के बीच तनाव का नया कारण बनकर उभरा है. अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने शुक्रवार रात कहा कि एक और चीनी निगरानी गुब्बारा लैटिन अमेरिका से होकर गुजर रहा है. पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि ‘एक और जासूसी गुब्बारे के लैटिन अमेरिका से गुजरने की रिपोर्ट मिल रही है. हमारा अंदाजा है कि यह एक और चीनी जासूसी गुब्बारा है. इस समय इससे ज्यादा देने के लिए और कोई जानकारी नहीं है. इससे पहले एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को अमेरिका के ऊपर से उड़ते हुए ट्रैक किया गया था.’

इस घटना को वाशिंगटन ने अमेरिकी संप्रभुता का ‘साफ उल्लंघन’ कहा था. अधिकारियों ने कहा कि सैनिक लीडरशिप ने बुधवार को बहुत ऊंचाई पर उड़ने वाले इस चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराने पर विचार किया था, लेकिन उसके मलबे से पैदा होने वाले सुरक्षा जोखिम के कारण राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) से इस काम से बचने की सिफारिश की. इसके घटना से अमेरिका में बहुत नाराजगी है. जिसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने चीन के अपने दौरे को रोक दिया. जिसके शुक्रवार को शुरू होने की उम्मीद थी.

अमेरिकी वायु सीमा में उड़ रहे ड्रोन के लिए चीन ने मांगी माफी, कहा- जोरदार हवाओं से भटका रास्ता

उधर चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन ने कहा कि ये एक अप्रत्याशित घटना है, जो तेज हवाओं के कारण हुई है. चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang Yi) ने शुक्रवार रात अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन से फोन पर कहा कि इसके बारे में चीन किसी भी आधारहीन अटकल को स्वीकार नहीं करता है. बहरहाल अमेरिका के भीतर एक चीनी जासूसी गुब्बारे को मोंटाना के ऊपर उड़ते हुए पाए जाने के एक दिन बाद ही लैटिन अमेरिका से होकर गुजरने वाले एक चीनी निगरानी गुब्बारे का पता चला. जिसके कारण अमेरिकी विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने बीजिंग की अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया.

Tags: America, China, China spy news, Joe Biden

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें