शिकागो में एक मकान में पांच लोग मृत पाए गए हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
शिकागो. अमेरिका के उपनगर शिकागो में एक मकान में पांच लोग मृत पाए गए हैं. पुलिस ने बुधवार को कहा कि यह ‘घरेलू मामले से जुड़ी घटना’ हो सकती है. बफेलो ग्रोव पुलिस विभाग ने बताया कि उन्हें एक महिला की खैरियत जानने के लिए फोन आया था जिसके बाद अधिकारियों को सुबह करीब 11 बजे एक परिवार के घर पर भेजा गया. अधिकारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे जहां उन्हें पांच लोग मृत मिले.
पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घरेलू मामले से जुड़ी घटना है और जनता को कोई खतरा नहीं है.’ विभाग ने कहा कि जब तक रिश्तेदारों को सूचित नहीं किया जाता तब तक मृतकों के नाम उजागर नहीं किए जा सकते.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे मोहल्ले में सदमे और भ्रम की स्थिति थी. जब पुलिस दिन में पहुंची, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि घर में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें बच्चे भी शामिल थे. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि घटना आखिर कैसे घटी है. वहीं पड़ोसी अभी भी हैरान हैं कि ऐसे कैसे हो गया.
पड़ोसी मिशेल ने सीबीएसएन न्यूज से कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं. उनका घर मेरे घर के बहुत करीब था. पड़ोसी सुबह काम पर निकल गई थीं, जब वह वापस घर लौटीं तो उनको इस घटना की जानकारी मिली. मिशेल ने कहा कि मैं यहां बड़ी हुई हूं, तो यह मेरे लिए बहुत चौंकाने वाला है. उनके पड़ोस में सटा मकान एक अपराध स्थल के रूप में तब्दील हो गया.
मिशेल ने बताया कि परिवार में बच्चे भी थे. उनकी मौत विशेष रूप से परेशान करने वाली थी. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती कि वह कितने साल के थे. लेकिन शायद वह एलिमेंट्री स्कूल में पढ़ते होंगे. पड़ोसियों ने कहा कि पुलिस को घर पर पहले बुलाया गया. लेकिन किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Dead body found
पिता की मौत ने क्रिकेटर को बदला, गेंद तक से करता है नफरत, भारत के लिए नागपुर में बना था ‘काल’
Sidharth-Kiara Wedding: 7 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा लेंगे सात फेरे, मेहमानों ने जैसलमेर में डाला डेरा
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ