परेड स्थल से जान बचाकर निकले कई लोगों ने बताया कि उन्होंने खून से सनी कई लाशें देखी हैं.
वॉशिंगटन. अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस (4 जुलाई) पर शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान गोलीबारी मामले में 22 साल के संदिग्ध हमलावर रॉबर्ट ई क्रीमो उर्फ बॉबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. क्रीमो एक रेपर है, वह हमला करने के बाद भागने की फिराक में था. इलेनॉय राज्य के हाईलैंड पार्क की घटना में 6 लोगों की मारे गए थे, जबकि 57 लोग घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सोमवार को बॉबी ने हाईलैंड पार्क के पास एक इमारत की छत से अंधाधुंध गोलियां दागी थीं. इस गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए थे. अचानक गोलीबारी से परेड मैदान में अफरातफरी मच गई थी. दहशत के मारे लोग भाग खड़े हुए थे. पुलिस के मुताबिक, परेड स्थल से जान बचाकर निकले कई लोगों ने बताया कि उन्होंने खून से सनी कई लाशें देखी हैं.
शिकागो में फ्रीडम परेड के दौरान छत से बरसी अंधाधुंध गोलियां, देखें VIDEO
शिकागो सन-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई थी और इसके मात्र 10 मिनट बाद ही फायरिंग शुरू हो गई थी. अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने हाईलैंड पार्क में गोलीबारी को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान रॉबर्ट ई क्रीमो (Robert E Crimo III) उर्फ बॉबी के रूप में की. उससे पूछताछ जारी है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर उसने गोलीबारी क्यों की?
कई घंटों बाद दबोचा गया संदिग्ध हमलावर
संदिग्ध आरोपी रॉबर्ट क्रीमो होंडा कार से भाग रहा था. इस कार पर इलिनॉय प्रांत की नंबर प्लेट लगी थी. संदिग्धों का विवरण रखने वाली एक ऑनलाइन एजेंसी के अनुसार उसका चेहरा पतला और गर्दन पर टैटू हैं. इस पहचान के आधार पर ही उसे दबोचा गया.
अमेरिका की फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, अब तक 9 लोगों की गई जान; 57 घायल
अवेक द रैपर मंच से गाए गाने, 2020 में ‘इन माई होंडा’ से मिली प्रसिद्धि
बॉबी ने ‘अवेक द रैपर’ मंच से कई गीत गाए हैं. 2016 में उसने ‘अवेक द रैपर’ नाम से अपना पहला गाना रिलीज किया था. हालांकि, उसे 2011 से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहचान मिलने लगी थी. 2020 में उसने ‘इन माई होंडा’ शीर्षक से एक गाना जारी किया था. यह लोकप्रिय हुआ था.
यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर ने लगाया बैन
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार क्रीमो पर यूट्यूब, इंस्टाग्राम और ट्विटर ने पाबंदी लगा रखी है. उस पर इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का आरोप है. उससे संबंधित पेज भी हटा दिए गए हैं. यह भी माना जा रहा है कि क्रीमो 2019 के चुनाव में हारने वाले मेयर प्रत्याशी का बेटा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा- मैं इस निर्मम हिंसा से स्तब्ध हूं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Freedom Movement, Independence day
शाहरुख के लिए 16 साल पुराना नियम तोड़ेगी ये साउथ एक्ट्रेस, SRK के लिए करेंगी ये काम, जवान में दिखेगा..
IIS: इंडियन इंस्टीटूयट ऑफ साइंस से कितने में होती है इंजीनियरिंग, मिल चुका है 60 लाख तक का पैकेज
बवाली कंटेंट की वजह से थिएटर में नहीं हो पाईं रिलीज, अब OTT पर मौजूद हैं ये 7 फिल्में, जॉन अब्राहम की मूवी भी शामिल