World News: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि मैं भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं. (Photo-ANI)
वॉशिंगटन. भारत को अमेरिका का ‘मजबूत’ साझेदार बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं. भारत की जी-20 की अध्यक्षता का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर गुरुवार को शुरू हो गया.
बाइडन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘ भारत अमेरिका का एक मजबूत साझेदार है, और मैं भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान अपने मित्र प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए उत्सुक हूं.’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा था कि भारत ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’’ के विषय से प्रेरित होकर एकता को बढ़ावा देने के लिए काम करेगा. भारत आतंक, जलवायु परिवर्तन, महामारी को सबसे बड़ी चुनौतियों के तौर पर सूचीबद्ध करेगा. इनका एक साथ मिलकर बेहतर तरीके से मुकाबला किया जा सकता है.
भारत का एजेंडा समावेशी-महत्वाकांक्षी होगा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने लेख में कहा कि भारत का जी-20 एजेंडा समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्रवाई उन्मुख और निर्णायक होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी रेखांकित किया कि दोनों देश ‘जलवायु, ऊर्जा और खाद्य संकट जैसी साझा चुनौतियों से निपटते हुए सतत और समावेशी विकास को आगे बढ़ाएंगे.’ राष्ट्र के प्रमुखों के स्तर पर अगला जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाला है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: G20, Joe Biden, Narendra modi, World news
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?