रोचेस्टर पुलिस के एक बच्ची को काबू में करने के लिए उसपर पेपर स्प्रे करने वाले अधिकारियों को विभाग ने जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है. बता दें कि रविवार को पुलिस अधिकारियों के ‘बॉडी कैमरा’ के दो वीडियो जारी किए हैं, जिसमें अधिकारी नौ वर्षीय एक बच्ची को काबू में करने के लिए कुछ स्प्रे करते नजर आ रहे हैं और बच्ची के हाथ भी बंधे हैं. पुलिस का कहना है कि वह ‘पेपर स्प्रे’ था. इस वीडियो को लेकर अमेरिकी पुलिस की काफी आलोचना हुई थी.
रोचेस्टर पुलिस चीफ सिंथिया हेरियट के साथ बैठक के बाद मेयर वॉरेन ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया. उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने तक अधिकारी निलंबित रहेंगे.
‘डेमोक्रेट एंड क्रॉनिकल’ की खबर के अनुसार रोचेस्टर की मेयर लवली वॉरेन ने ‘शुक्रवार को हुए इस हादसे की पीड़ित बच्ची’ को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘मेरी भी 10 साल की एक बेटी है.... एक मां के तौर पर यह वीडियो आप कभी नहीं देखना चाहेंगे.’undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 02, 2021, 17:26 IST