होम /न्यूज /दुनिया /VIDEO: 'कांच तोड़ स्कूल के अंदर घुसी' फिर... ताबड़तोड़ कर दी फायरिंग, US के नैशविल गोलीबारी का वीडियो आया सामने

VIDEO: 'कांच तोड़ स्कूल के अंदर घुसी' फिर... ताबड़तोड़ कर दी फायरिंग, US के नैशविल गोलीबारी का वीडियो आया सामने

स्कूल की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को परिसर में प्रवेश करते और बाद में भगदड़ मचाते हुए देखा जा सकता है. (फोटो Twitter/@BNODesk)

स्कूल की ओर से जारी सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को परिसर में प्रवेश करते और बाद में भगदड़ मचाते हुए देखा जा सकता है. (फोटो Twitter/@BNODesk)

Nashville School Shooting America: अमेरिका (America) के नैशविल में एक स्कूल में हुई गोलीबारी (Nashville School Shooting ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

US के नैशविल में गोलीबारी की घटना का वीडियो सामने आया है.
इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है.
राष्ट्रपति बाइडन ने इस घटना को 'बीमार' करार दिया है.

नैशविले. अमेरिका (America) में गोलीबारी (Shooting) की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर यहां एक बड़ी गोलीबारी की घटना सामने आई है. नैशविल के क्रिश्चियन कॉन्वेंट स्कूल (Nashville School Shooting) में एक महिला ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में कम से कम 6 लोग मारे गए. मरने वालों में तीन छोटे बच्चे और स्कूल के तीन कर्मचारी शामिल थे. अब स्कूल ने गोलीबारी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज जारी किया है. जिसमें हमलावर को परिसर में प्रवेश करते और बाद में भगदड़ मचाते हुए देखा जा सकता है.

BNO न्यूज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में स्पष्ट रूप से संदिग्ध ऑड्रे हेल को दिखाया गया है. हेल एक 28 वर्षीय महिला है जिसे बाद में पुलिस ने एक ट्रांसजेंडर के रूप में पहचाना. हेल ने पहले स्कूल के कांच के दरवाजे पर गोली चलाकर उसे तोड़ा फिर स्कूल के अंदर प्रवेश किया. हेल ​​कम से कम दो असॉल्ट राइफलों और एक हैंडगन से लैस थी. वीडियो में उसे स्कूल के अंदर घूमते हुए देखा जा सकता है.

पढ़ें- स्कूल में गोलीबारी की घटना पर बाइडन का बेरहम मजाक! कहा- ‘मैं नीचे इसलिए आया क्यूंकि यहां आइसक्रीम…’

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस के जवानों ने हेल को गोली मार दिया. पुलिस ने बताया कि इमारत से आगे बढ़ने के दौरान उसने कई गोलियां चलाईं. घटना को लेकर 10 बजे सुबह पहला इमरजेंसी कॉल प्राप्त करने के लगभग 15 मिनट के भीतर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले शूटर को गोली मारने से पहले उलझा दिया.

गोलीबारी में मारे गए छह पीड़ितों में से तीन बच्चों में से एक आठ साल के थे और दो नौ साल के थे. जबकि मारे गए वयस्कों की उम्र 60 से 61 के बीच थी. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना को ‘बीमार’ करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि बंदूक हिंसा देश की आत्मा को छलनी कर रही है. उन्होंने कहा, ‘यह हमारे समुदायों को अलग कर रहा है. इस तरह की घटना देश की आत्मा को चीर रही है.’

Tags: America, Firing

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें