अमेरिका में आए तूफान की वजह से घरों के अंदर रखे सामान भी बर्फ से ढक चुके हैं.
न्यूयॉर्क. अमेरिका में आए घातक तूफान के चलते लाखों लोग कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं और देश के कई हिस्सों में भीषण सर्दी जारी है. पश्चिमी न्यूयॉर्क में लोगों को भारी हिमपात का सामना करना पड़ रहा है और इस स्थिति के चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ रही हैं तथा सड़कें भी अवरुद्ध हो रही हैं. इस बर्फबारी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको भी ठिठुरन होने लगेगी.
पश्चिमी न्यूयॉर्क में तूफान संबंधी घटनाओं में 27 लोगों की मौत के बाद अमेरिका में तूफान के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 तक पहुंच गई है. मृतकों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने की आशंका है. हजारों घरों और व्यवसायों की बिजली गुल है. अधिकांश घर और कार पूरी तरह से बर्फ से ढक चुके हैं.
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने 25 दिसंबर को एक ट्वीट के हवाले से कहा, ‘बर्फ अभी भी गिर रही है और ठंडी हवा का तापमान शून्य से नीचे है, भारी बर्फ की वजह से लोगों के घर पिंजड़े की तरह नजर आ रहे हैं. कृपया घर पर रहें, गर्म रहें और सुरक्षित रहें, न्यूयॉर्क.
With snow still falling and windchill temperatures below zero, Hoaks looks like a scene out of Frozen.
Please stay home, stay warm, and stay safe, New York. https://t.co/VYkG35G09P
— Governor Kathy Hochul (@GovKathyHochul) December 24, 2022
देश की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को ठंड के मौसम संबंधी किसी न किसी परामर्श या चेतावनी का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने रविवार को कहा कि अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र का आधा हिस्सा ठंडी हवाओं की चपेट में है. तूफान संबंधी हवाएं और हिमपात ने बफ़ेलो के लिए भी स्थिति कठिन कर दी है.
NEW VIDEO: Snow drifts are reaching the height of SUVs in the Buffalo area as this historic blizzard gradually winds down. Some cars have been abandoned in the middle of roads during the height of the lake-effect snowstorm. #NYwx #snow pic.twitter.com/0v90aofgsX
— WeatherNation (@WeatherNation) December 25, 2022
कैथी होचुल ने कहा कि शनिवार को शहर में वाहन फंसे नजर आए. उन्होंने लोगों से क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर लगाए गए प्रतिबंध का सम्मान करने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि हवाई अड्डा मंगलवार सुबह तक बंद रहेगा. राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि बफ़ेलो नियाग्रा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह सात बजे कुल 43 इंच (1.1 मीटर) बर्फ जमी थी.
पुलिस ने रविवार शाम कहा कि तूफान के दौरान लूटपाट की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं. हालात ऐसे हैं कि कुछ लोग अपनी कारों में मृत मिले और कुछ लोग सड़कों पर मृत अवस्था में मिले. अधिकारियों ने कहा कि ऐसे भी लोग हैं जो दो दिन से अधिक समय से अपनी कारों में फंसे हैं. (इनपुट एपी से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: United States, Winter
सबसे ज्यादा जीत MI के नाम, विनिंग प्रतिशत में CSK को पहला स्थान, जानें अब तक कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन
Samantha ने ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखाया स्टनिंग अवतार, देखते ही कायल हुए लाखों फैंस, वायरल हो रहीं PICS
कौन हैं मैथ्यू शॉर्ट... जो पंजाब किंग्स में बेयरस्टो के होंगे रिप्लेसमेंट... जानिए टैलेंटेड ऑलराउंडर के बारे में सबकुछ