विश्व प्रसिद्ध नियाग्रा फॉल्स आंशिक तौर पर जम गया है. (फाेटो: Twitter)
न्यूयॉर्क. अमेरिका (America) में आए बर्फीले तूफान के कारण कई इलाके बर्फ की सफेद चादर में ढंक गए हैं और दुनिया का सबसे प्रसिद्ध जलप्रपात नियाग्रा फॉल्स (Niagara Falls) भी आंशिक रूप से जम गया है. यहां नियाग्रा नदी पर ठोस बर्फ जम गई है और इस बर्फ पर चलते हुए न्यूयॉर्क तक पहुंचना संभव हो गया है. हालांकि नियाग्रा नदी का तेज बहाव इसे पूरी तरह जमने नहीं देगा. दुनिया भर से आने वाले पर्यटक खास तौर पर नियाग्रा फॉल्स को देखने पहुंचते हैं. यहां नियाग्रा फॉल्स यूएसए वेबसाइट के अनुसार नियाग्रा नदी और फॉल्स का पूरी तरह जम पाना असंभव है, लेकिन तूफान के कारण यह पूरा इलाका विंटर वंडरलैंड में बदल गया है.
नियाग्रा फॉल्स, न्यूयॉर्क और ओंटारियो, कनाडा की सीमा पर स्थित है और यह बफेलो शहर से करीब 40 किमी दूर है. यह इलाका बर्फीले तूफान से प्रभाव से जूझ रहा है. यहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड है, लेकिन पर्यटकों का आना यहां अभी नहीं थमा है. सोशल मीडिया पर इस इलाके की तस्वीरें और वीडियो दुनिया भर में देखे जा रहे हैं. यहां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. पर्यटकों का कहना है कि तूफान के कारण तेजी से ठंड बढ़ी है और फॉल्स में बदला हुआ नजारा देखने को मिल रहा है.
The day after the great freeze, my family and I went to #NiagraFalls. The #NiagraRiver below it had ice thick enough for you *to technically* get to #Buffalo, #NewYork by foot!
Was it an intriguing and surreal Arctic experience for a kid from California, yes! pic.twitter.com/MAC8IIfjZc
— Escondido Weather Observer (CoCoRaHs: CA-SD-197) (@KCAESCON230) December 23, 2022
बर्फीले तूफान के कारण खतरनाक ठंड
बर्फ़ीले तूफ़ान के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाकों में से एक नियाग्रा नदी और फॉल्स में पर्यटकों को खास चेतावनी देकर ही भेजा जा रहा है. यहां खतरनाक ठंड है और पर्यटकों को फॉल्स से पर्याप्त दूरी बनाए रखने को कहा गया है. वहीं नदी की बर्फ में नहीं जाने का आग्रह किया गया है. हालांकि पर्यटकों ने यहां की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. यूजर्स इसे आर्कटिक अनुभव और वसं इन ए लाइफटाइम जैसे कमेंट्स दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Social media