होम /न्यूज /दुनिया /क्या है बॉम्ब साइक्लोन? जिसने अमेरिका में क्रिसमस के जश्न में डाला खलल, जानें इसके बारे सबकुछ

क्या है बॉम्ब साइक्लोन? जिसने अमेरिका में क्रिसमस के जश्न में डाला खलल, जानें इसके बारे सबकुछ

अमेरिका के कई राज्यों में बम साइक्‍लोन की आशंका जताई गई है. (फोटो-Kristopher Radder, AP)

अमेरिका के कई राज्यों में बम साइक्‍लोन की आशंका जताई गई है. (फोटो-Kristopher Radder, AP)

बम साइक्‍लोन (Bomb Cyclone) के कारण अमेरिका के बड़े हिस्‍से में बर्फीला तूफान और तेज शीत लहर चलने की आशंका है. बम साइक् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. अमेरिका (America) में इन दिनों अत्‍यंत ठंडा मौसम है और इससे सभी प्रभावित हुए हैं. यह समय क्रिसमस वीक भी है और ऐसे समय बम साइक्‍लोन (Bomb Cyclone) के कारण अमेरिका के बड़े हिस्‍से में बर्फीला तूफान और तेज शीत लहर चलने की आशंका है. ये बम साइक्‍लोन घटना अत्‍यंत ठंडे मौसम के लिए जिम्‍मेदार है. आइए जानें, क्‍या होते हैं बम साइक्‍लोन, उनका इतिहास, परिभाषा और उनके प्रभावों के बारे में.

बम साइक्‍लोन क्या है?
एक बम साइक्‍लोन, या बॉम्बोजेनेसिस, एक तेजी से बढ़ने वाला तीव्र तूफान है. ऐसा तूफान तब होता है जब हवा का दबाव 24 घंटों के भीतर 20 मिलीबार या उससे अधिक हो जाता है. नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, यह आमतौर पर तब होता है जब गर्म हवा का द्रव्यमान ठंडे से टकराता है. इस बार आर्कटिक से हवा मेक्सिको की खाड़ी से उष्णकटिबंधीय हवा में चली गई, जिससे बारिश और बर्फ लाने वाला डिप्रेशन बन गया है.

इस शब्द का इतिहास
सीएनएन के अनुसार, इस शब्द को सबसे पहले 1980 के दौरान मौसम संबंधी शोध पत्र में उपयोग में लाया गया था. इसके लेखक, एमआईटी मौसम विज्ञानी फ्रेड सैंडर्स और जॉन ग्याकुम, स्वीडिश मौसम विज्ञान के शोधकर्ता टोर बर्जरोन थे. उन्‍होंने सबसे पहले “तेजी से गहराने वाले” तूफानों को परिभाषित किया था, जो 24 घंटे में 24 मिलीबार मानदंड को पूरा करते थे.

इस तूफान के बारे में क्या खास है?
वेदर’एनको के मौसम विज्ञानी यान एमिस के अनुसार, यह तूफान असाधारण है. इसमें 24 घंटे में 40 मिलीबार का मानदंड पूरा हो रहा है. फ्रेंच वेदर चैनल के एक मौसम विज्ञानी साइरिल डचेसने ने कहा, “इससे कम दबाव प्रणाली के मूल के पास अत्यधिक तूफान की स्थिति का विकास हुआ है. इस तूफान की अभूतपूर्व प्रकृति इसकी कम तापमान की तीव्रता और चरम सीमा से आती है. यही इसे असाधारण बनाता है.

तूफान का प्रभाव जानलेवा भी हो सकता है 
यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि पहले से ही ठंड रिकॉर्ड को तोड़ रही है. पश्चिमी कनाडा में तापमान शून्य से 53 डिग्री सेल्सियस (माइनस 63 फ़ारेनहाइट) तक गिर रहा है, मिनेसोटा में माइनस 38 , और माइनस 13 डलास में रिकॉर्ड हुआ है. उपोष्णकटिबंधीय उत्तरी फ्लोरिडा में भी हिमपात हो रहा है. यूएस नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी कि इस तरह की ठंड से कुछ ही मिनटों में उजागर त्वचा पर शीतदंश हो सकता है. यहां तक ​​​​कि अगर इन स्थितियों में बहुत लंबे समय तक संपर्क में रहे तो मृत्यु भी हो सकती है.

Tags: America, Cold wave, Cyclone updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें