होम /न्यूज /दुनिया /US में बर्फीले तूफान का कहर! न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मौतें, माइनस 45 डिग्री तक गिरा पारा

US में बर्फीले तूफान का कहर! न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मौतें, माइनस 45 डिग्री तक गिरा पारा

अमेरिका में बम साइक्लोन (Bomb Cyclone) यानी 'सर्दियों के तूफान' से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. (AP Photo)

अमेरिका में बम साइक्लोन (Bomb Cyclone) यानी 'सर्दियों के तूफान' से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. (AP Photo)

Winter Storm in USA: अमेरिका में बर्फीले तूफान का सबसे अधिक प्रभाव न्यूयॉर्क शहर में पड़ा है, जहां कम से कम 28 लोगों की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बर्फीले तूफान ने अब तक कम से कम 62 लोगों की जान ली
न्यूयॉर्क शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई
तूफान की वजह से मंगलवार की सुबह लगभग 4,800 उड़ानों को रद्द करना पड़ा

वाशिंगटन. अमेरिका में बम साइक्लोन (Bomb Cyclone) यानी ‘सर्दियों के तूफान’ ने अब तक कम से कम 62 लोगों की जान ले ली है. सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क का नाम शामिल है, जहां 28 लोगों को बर्फीले तूफान की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ गई. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क शहर बफ़ेलो में मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है, जबकि हज़ारों लोग अभी भी बिना बिजली के घरों में कैद हो गए हैं.

बर्फबारी के बाद जानलेवा बनी सड़कों पर यातायात को प्रबंधित करने में मदद के लिए सैन्य पुलिस को बुलाया गया है. आपको बता दें कि बफ़ेलो में ड्राइविंग पर प्रतिबंध है. बर्फीले तूफान से न सिर्फ सड़क यातायात ठप हो गया है, बल्कि हवाई यात्रा भी बाधित हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक तूफान ने अकेले मंगलवार की सुबह लगभग 4,800 उड़ानों को रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया. सर्दियों के तूफान के चलते देश भर के हवाईअड्डों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं.

Explainer : क्या होता है बर्फीला तूफान, जिसने अमेरिका में तबाही मचा दी

बाइडन ने दिया राहत पैकेज
बर्फीले तूफान से जमे अमेरिकी शहर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पेशल राहत पैकेज को मंजूर किया है. व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को न्यूयॉर्क राज्य के लिए एक आर्थिक सहायता पैकेज को मंजूरी दी है, जो मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए बेहद कारगर साबित होगा. साथ ही पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी ने भी आगे की सहायता के लिए न्यूयॉर्क राज्य में आपातकालीन सेवाएं भेजीं हैं.

-45 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा
देश के पश्चिमी राज्य मोंटाना में न्यूनतम तापमान -45 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. चक्रवाती तूफान के कारण अमेरिका के मध्य राज्यों के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. नेशनल वेदर सर्विस ने बताया कि डेस मोइनेस, आयोवा में तापमान -37°F (-38°C) रहा, जो 5 मिनट से भी कम समय में फ्रॉस्टबाइट पैदा कर सकता है, मतलब यदि इंसान खुली हवा के संपर्क में आ जाए तो ठंड के कारण उसकी स्किन डेड हो सकती है, इंटरनल ​टीश्यूज डैमेज हो सकते हैं.

Tags: Joe Biden, New York, Winter at peak, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें