चीन में जहां ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट की वजह से संक्रमण की नई लहर आई है, तो वहीं अमेरिका में XBB.1.5 वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. (File Photo)
वाशिंगटन: बीते 2 वर्षों में दुनिया को अपनी चपेट में लेने के बाद कोरोनावायरस ने अभी चीन में हाहाकार मचाया हुआ है, और अब अमेरिका में भी एक नए वेरिएंट ने संक्रमण की रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. चीन में जहां ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट (Coronairus BF.7 Variant) की वजह से संक्रमण की नई लहर आई है, तो वहीं अमेरिका में XBB.1.5 वेरिएंट (Omicron XBB.1.5 Variant) के मामले बढ़ रहे हैं. अमेरिका के सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक, देश में मिल रहे कोरोना के नए मामलों में 40 फीसदी XBB.1.5 वेरिएंट संक्रमण के हैं. संक्रामक रोगों के विशेषज्ञों ने ओमिक्रॉन के XBB.1.5 वेरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के साथ बातचीत में यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा (University of Minnesota) के एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. माइकल ओस्टरहोम (Epidemiologist Michael Osterholm) ने कहा, ‘वास्तव में, मौजूदा समय में कोरोना के जिस सबसे खतरनाक वेरिएंट का दुनिया सामना कर रही है, वह XBB है.’ 31 दिसंबर को समाप्त होने वाले हफ्ते में BA.2 वेरिएंट, XBB और XBB.1.5 के मामले अमेरिका के कुल कोरोना केस का 44.1 फीसदी थे. कोरोनावायरस का XBB वेरिएंट सिंगापुर सहित एशिया के कुछ हिस्सों में तेजी से फैल रहा है. वायरोलॉजिस्ट एरिक फेगल डिंग (Eric Feigl-Ding) ने कहा कि XBB.1.5 स्ट्रेन के ‘अगला खतरा’ बनने की संभावना है.
अमेरिकी साइंटिस्ट एरिक फेगल डिंग के मुताबिक XBB.1.5 कोरोना वेरिएंट, BQ और XBB की तुलना में अधिक संक्रामक है. इसे ‘सुपर स्प्रेडर वेरिएंट’ कहा जा रहा है. इस वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है. विशेषज्ञ कह रहे हैं कि XBB.1.5 का संक्रमण दर, कोरोना के पिछले सभी वेरिएंट्स से कहीं अधिक है. एक डेटा के अनुसार XBB.1.5, BQ.1 वेरिएंट की तुलना में 120 फीसदी तेजी से फैलता है. अमेरिकी मूल का XBB.1.5 वेरिएंट, सिंगापुर वाले XBB वेरिएंट की तुलना में 96 फीसदी तेजी से फैलता है. भारत में भी XBB.1.5 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. गुजरात में इसका पहला मामला मिला है.
Corona Virus in China: ‘कोरोना का रीयल टाइम डेटा शेयर करो और …’ आखिर WHO को क्यों कहना पड़ा चीन से
भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के डेटा के अनुसार, Omicron के XBB.1.5 सब वेरिएंट ने दिसंबर की शुरुआत में ही भारत में दस्तक दे दी थी. XBB वेरिएंट BA.2.10.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है. यह भारत के अलावा दुनिया के 34 अन्य देशों में पहुंच चुका है. कोरोनावायरस की ओमिक्रॉन फैमिली के सभी वेरिएंट्स की तुलना में इसे सबसे खतरनाक बताया जा रहा है. वहीं, चीन में जिस वेरिएंट BF.7 ने तबाही मचाई है, भारत में उसके मामले फिलहाल गुजरात और ओडिशा में मिले हैं. महाराष्ट्र में XBB सब-वेरिएंट के 275 से अधिक मामले हैं. लेकिन XBB.1.5 एक अलग किस्म का सब-वेरिएंट है, इसकी ट्रांसमिसिबिलिटी अमेरिका में बहुत ज्यादा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona New Variant, Corona Omicron New Variant, Coronavirus