अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खांडा को लंदन में भारतीय उच्चायोग में तिरंगा गिराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. (Photo PTI)
लंदन. अमृतपाल सिंह के करीबी अवतार सिंह खांडा को लंदन में भारतीय उच्चायोग में तिरंगा गिराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. अवतार सिंह को आरोपी भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का हैंडलर बताया जा रहा है. उसके तार पाकिस्तान से जुड़े होने की भी आशंका व्यक्त की गई है. खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार किए गए डोजियर में सिमरनजीत सिंह मान के नेतृत्व वाले शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) गुट के ब्रिटेन स्थित कार्यकर्ता खांडा पर परमजीत सिंह पम्मा के साथ घनिष्ठ संबंध होने और बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य होने का आरोप लगाया गया है.
सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि डोजियर को ब्रिटिश एजेंसियों के साथ साझा किया गया था, जिसके बाद खांडा की गिरफ्तारी हुई. रविवार को खांडा ने कथित तौर पर लंदन में भारतीय उच्चायोग में लगभग 20 लोगों के एक समूह का नेतृत्व किया और इंडिया हाउस में तोड़फोड़ की. रिपोर्ट के मुताबिक अवतार सिंह खांडा खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा का करीबी सहयोगी भी है. एजेंसियों ने कहा, ‘वह अमृतपाल सिंह का मुख्य संचालक है और अमृतपाल सिंह के उदय के पीछे उसका ही दिमाग है.
सांसद का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक
इसी क्रम में पंजाब से लोकसभा के सांसद सिमरनजीत सिंह मान का ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया. सिमरनजीत ने अमृतपाल और बाकी खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ चल रहे पुलिस ऑपरेशन की निंदा करते हुए भड़काऊ बातें कही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए मान ने कहा, ‘सिखों में हथियार ले जाना एक आम परंपरा है. उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. तिल से बना एक पहाड़ बनाया जा रहा है.’
युवाओं को आईईडी का प्रशिक्षण
ब्रिटेन को सौंपे गए भारतीय डोजियर में खांडा, अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों को कट्टरपंथियों के रूप में दिखाया गया है, जो युवाओं को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बनाने और उनका उपयोग करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘खांडा परमजीत सिंह पम्मा (बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े) का भी करीबी है और सिख युवाओं को गुमराह करने के लिए सैद्धांतिक कट्टरपंथी प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित करने के लिए जाना जाता है. उनका एक घातक उद्देश्य वैचारिक शिक्षा द्वारा पंजाब को अस्थिर करना है.अमृतपाल पर उनका बड़ा प्रभाव है.
.
Tags: Amritpal Singh, Khalistani Terrorists, London News, UK News
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!