पापुआ न्यू गिनी में हथियारबंद लोगों ने हाईजैक किया विमान, चुरा ले गए उसमें लदा सामान

यह मामला एक अमेरिकी एयर लाइन्स से जुड़ा हुआ है. प्रतीकात्मक तस्वीर
हथियारबंद लोगों ने विमान का अपहरण कर पायलट पर उसे एक सुनसान हवाईपट्टी पर ले जाने का दबाव बनाया और समान चोरी कर भाग निकले.
- भाषा
- Last Updated: November 26, 2019, 3:03 PM IST
कोकोपो (पापुआ न्यू गिनी). पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) में एक चार्टर एयरलाइन (Charter Airline) ने मंगलवार को कहा कि कुछ सशस्त्र लोगों ने उनके एक विमान का अपहरण कर पायलट पर उसे एक सुनसान हवाईपट्टी पर ले जाने का दबाव बनाया और वहां जा कर विमान में लदा सामान चुरा कर भाग निकले.
ट्रॉपिकेयर (Tropicair) ने एएफपी को बताया कि विमान जब न्यू ब्रिटेन के द्वीप गास्माता (Gasmata) में ईंधन भरवा रहा था तब आठ सशस्त्र लोग वहां आए और उन्होंने पायलट को विमान उड़ाने के लिए बाध्य किया. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था.
मैथ्यू ब्रुटनॉल (Matthew Brutnall) ने बताया कि हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद सशस्त्र लोगों ने सामान और विमान में लदा माल चुरा लिया और फिर वहां से भाग निकले. उन्होंने बताया कि इस घटना में पायलट को कोई चोट नहीं आई है और विमान को भी कोई क्षति नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें : अल्बानिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 2 की मौत, 150 लोग घायल
ट्रॉपिकेयर (Tropicair) ने एएफपी को बताया कि विमान जब न्यू ब्रिटेन के द्वीप गास्माता (Gasmata) में ईंधन भरवा रहा था तब आठ सशस्त्र लोग वहां आए और उन्होंने पायलट को विमान उड़ाने के लिए बाध्य किया. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था.
मैथ्यू ब्रुटनॉल (Matthew Brutnall) ने बताया कि हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद सशस्त्र लोगों ने सामान और विमान में लदा माल चुरा लिया और फिर वहां से भाग निकले. उन्होंने बताया कि इस घटना में पायलट को कोई चोट नहीं आई है और विमान को भी कोई क्षति नहीं पहुंची है.
ये भी पढ़ें : अल्बानिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, कम से कम 2 की मौत, 150 लोग घायल