धरती को खत्म कर सकता है 'गड़बड़ी का भगवान' कहा जाने वाला उल्कापिंड, नासा ने बताईं टक्कर की तारीख
News18Hindi Updated: November 24, 2019, 8:59 PM IST

गॉड ऑफ केऑस नाम का एक बड़ा उल्का पिंड धरती से टकरा सकता है (सांकेतिक तस्वीर, Getty)
नासा (NASA) ने पहले ही एपोफिस उल्कापिंड (Asteroid Apophis) के बारे में चेतावनी दी थी कि यह सौरमंडल (Solar System) में लंबे समय से धरती के लिए मौजूद खतरों में से एक है.
- News18Hindi
- Last Updated: November 24, 2019, 8:59 PM IST
नई दिल्ली. उल्कापिंड 'एपोफिस' (Apophis), जिसे 'गड़बड़ी का भगवान' (God of Chaos) कहा जाता है धरती से टकराने पर लाखों लोगों को खत्म कर सकता है. स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने बताया है कि इसके 10 अलग-अलग दिनों पर धरती से टकराने के आसार हैं.
नासा ने पहले ही एपोफिस उल्कापिंड (Asteroid Apophis) के बारे में चेतावनी दी थी कि यह सौरमंडल (Solar System) में लंबे समय से धरती के लिए मौजूद खतरों में से एक है.
सांप जैसे एक पौराणिक गड़बड़ी के देवता के नाम रखा गया है उल्कापिंड का नाम
डेली स्टार की खबर के मुताबिक अगर आज यह उल्कापिंड धरती से टकरा जाता है तो यह कई लाख लोगों को की जान ले सकता है. धरती को किसी भी ऐसे कयामत (Doom's Day) के दिन से बचाने के लिए, नासा ने इस उल्कापिंड के रास्ते पर निगाह रखी हुई है.नासा के ऑटोमेटेड वॉर्निंग सिस्टम के द्वारा ट्रैक किया गया यह अब तक का तीसरा सबसे बड़ा उल्कापिंड है. इस उल्कापिंड का नाम पौराणिक मिस्र के गड़बड़ी के भगवान (Ancient Egyptian God of Chaos)- महान सांप एपोफिस (the Great Serpent Apophis) के नाम पर रखा गया है.
धरती से टकराया तो कई परमाणु बमों जितना हो सकता है खतरनाक
NASA के अनुमान के मुताबिक एपोफिस की चौड़ाई 370 मीटर बताई गई है. यह इतना बड़ा है कि यह धरती के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.एपोफिस 2060 से 2103 सालों के बीच 10 में से किसी भी तारीख पर धरती से टकरा सकता है. NASA ने कहा है कि इसकी धरती से टकराने की शक्ति 1,200 मेगाटन या 12 लाख किलोटन गतिज ऊर्जा होगी.
तुलना के लिए बता दें कि अमेरिका ने 1945 में जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) पर जो बम गिराया था उसकी शक्ति 15 किलोटन टीएनटी की क्षमता के बराबर थी.
इन 10 तारीखों में से किसी पर धरती से टकरा सकता है 'एपोफिस'
इस उल्कापिंड को सबसे पहले 19 जून, 2004 को खोजा गया था और अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) को एकबारगी यह डर भी था कि एपोफिस धरती से 2029 में ही इसके पास से गुजरते हुए टकरा सकता है.
हालांकि इस साल (2029 में) इसके टकराने की संभावना को खारिज कर दिया गया है लेकिन 10 ऐसी संभावित तारीखें दी गई हैं, जब ऐसा हो सकता है.
NASA 2060 से 2103 के बीच की इन 10 तारीखों पर निश्चित है कि एपोफिस के धरती से टकराने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं-
- 12 अप्रैल, 2060
- 11 अप्रैल, 2065
- 12 अप्रैल, 2068
- 10 अक्टूबर, 2068
- 13 अप्रैल, 2076
- 13 अप्रैल, 2077
- 13 अप्रैल, 2078
- 10 अक्टूबर, 2089
- 13 अप्रैल, 2091
- 14 अप्रैल, 2103
यह भी पढ़ें: नागासाकी पहुंचे पोप फ्रांसिस, परमाणु हथियारों को लेकर कही ये बड़ी बात
नासा ने पहले ही एपोफिस उल्कापिंड (Asteroid Apophis) के बारे में चेतावनी दी थी कि यह सौरमंडल (Solar System) में लंबे समय से धरती के लिए मौजूद खतरों में से एक है.
सांप जैसे एक पौराणिक गड़बड़ी के देवता के नाम रखा गया है उल्कापिंड का नाम
डेली स्टार की खबर के मुताबिक अगर आज यह उल्कापिंड धरती से टकरा जाता है तो यह कई लाख लोगों को की जान ले सकता है. धरती को किसी भी ऐसे कयामत (Doom's Day) के दिन से बचाने के लिए, नासा ने इस उल्कापिंड के रास्ते पर निगाह रखी हुई है.नासा के ऑटोमेटेड वॉर्निंग सिस्टम के द्वारा ट्रैक किया गया यह अब तक का तीसरा सबसे बड़ा उल्कापिंड है. इस उल्कापिंड का नाम पौराणिक मिस्र के गड़बड़ी के भगवान (Ancient Egyptian God of Chaos)- महान सांप एपोफिस (the Great Serpent Apophis) के नाम पर रखा गया है.
धरती से टकराया तो कई परमाणु बमों जितना हो सकता है खतरनाक
NASA के अनुमान के मुताबिक एपोफिस की चौड़ाई 370 मीटर बताई गई है. यह इतना बड़ा है कि यह धरती के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
Loading...
तुलना के लिए बता दें कि अमेरिका ने 1945 में जापान के हिरोशिमा (Hiroshima) पर जो बम गिराया था उसकी शक्ति 15 किलोटन टीएनटी की क्षमता के बराबर थी.
इन 10 तारीखों में से किसी पर धरती से टकरा सकता है 'एपोफिस'
इस उल्कापिंड को सबसे पहले 19 जून, 2004 को खोजा गया था और अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) को एकबारगी यह डर भी था कि एपोफिस धरती से 2029 में ही इसके पास से गुजरते हुए टकरा सकता है.
हालांकि इस साल (2029 में) इसके टकराने की संभावना को खारिज कर दिया गया है लेकिन 10 ऐसी संभावित तारीखें दी गई हैं, जब ऐसा हो सकता है.
NASA 2060 से 2103 के बीच की इन 10 तारीखों पर निश्चित है कि एपोफिस के धरती से टकराने की संभावनाएं सबसे ज्यादा हैं-
- 12 अप्रैल, 2060
- 11 अप्रैल, 2065
- 12 अप्रैल, 2068
- 10 अक्टूबर, 2068
- 13 अप्रैल, 2076
- 13 अप्रैल, 2077
- 13 अप्रैल, 2078
- 10 अक्टूबर, 2089
- 13 अप्रैल, 2091
- 14 अप्रैल, 2103
यह भी पढ़ें: नागासाकी पहुंचे पोप फ्रांसिस, परमाणु हथियारों को लेकर कही ये बड़ी बात
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 24, 2019, 8:59 PM IST
Loading...