बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना. (फाइल फोटो)
ढाका. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि देश में हिंदू समुदाय के पास भी उतने ही अधिकार हैं, जितने अधिकार खुद उनके पास हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान ढाका में लगने वाले मंडपों की संख्या पश्चिम बंगाल में लगने वाले मंडपों की तुलना में कहीं अधिक होती है.
हसीना जन्माष्ट्मी के अवसर पर बृहस्पतिवार को हिंदू समुदाय के नेताओं से मुखातिब हुईं और अन्य धर्मों में विश्वास रखने वाले लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने आपको अल्पसंख्यक न मानें. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी धर्मों के पास समान अधिकार हैं.
देश में हिंदू समुदाय के पास भी उतने ही अधिकार
समाचार पत्र ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार हसीना ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोग समान अधिकारों के साथ रहें. आप इस देश के लोग हैं, आपको यहां समान अधिकार प्राप्त हैं, आपके पास भी वही अधिकार हैं जो मेरे पास हैं.’
आप इस देश के नागरिक हैं -हसीना
हसीना ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर और चट्टोग्राम में जेएम सेन सभागार में हुए कार्यक्रमों में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं. उन्होंने कहा ‘हम भी आपको इसी तरह देखना चाहते हैं। कृपया स्वयं को दूसरों से कम न समझें. आप इस देश में पैदा हुए हैं. आप इस देश के नागरिक हैं.’
दुर्गा पूजा उत्सव में लगने वाले मंडपों की संख्या पश्चिम बंगाल की तुलना में कहीं अधिक
प्रधानमंत्री ने कहा कि कहा कि दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान ढाका में लगने वाले मंडपों की संख्या पश्चिम बंगाल में लगने वाले मंडपों की तुलना में कहीं अधिक होती है. हसीना ने इस बात पर दुख जाहिर किया कि जब भी कोई अवांछित घटना होती है तो उसे इस तरह बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है मानो बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के पास कोई अधिकार ही नहीं हैं या उनसे संबंधित किसी घटना की कार्यवाई नहीं की जाती.
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी धर्म के लोगों को तवज्जो न देने में विश्वास नहीं करती. उन्होंने कहा ‘मैं साफ कह सकती हूं कि हमारी सरकार इसे लेकर पूरी तरह सतर्क है. मैं इसका आपको आश्वासन दे सकती हूं.’
बांग्लादेश ने रोहिंग्या शरणार्थियों को वापस म्यांमार भेजने के लिए चीन से मांगी मदद
बता दें कि साल 2022 की जनगणना के अनुसार बांग्लादेश में हिंदू समुदाय दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है. 16 करोड़ से अधिक आबादी वाले बांग्लादेश में हिंदू आबादी लगभग 7.95 प्रतिशत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, Durga Puja festival, Hindu, Population, Sheikh hasina, Sri Krishna Janmashtami
एक हिट फिल्म के लिए तरस रहीं सारा अली खान, 3 मूवी लगातार फ्लॉप, एक्ट्रेस का छलका दर्द- 'ये पीड़ा...'
रोहित दोहराने जा रहे हैं विराट वाली गलती! आईपीएल के तुरंत बाद है WTC Final, द्रविड़ को उठानी होगी जिम्मेदारी
अपने ही बच्चों को मार डालते हैं ये 7 जानवर, फिर बना लेते हैं अपना भोजन! जानें क्यों करते हैं शिशु-हत्या