अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (फोटो सौ. रॉयटर्स)
वॉशिंगटन. अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने स्कूल के दिनों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक पोडकास्ट के दौरान ओबामा ने बताया कि स्कूल के झगड़े में उन्होंने अपनी साथी की नाक तोड़ दी थी. पूर्व राष्ट्रपति ने बताया कि ऐसा उन्होंने एक नस्लीय टिप्पणी (Racist Comment) के चलते किया था. खास बात है कि ओबामा अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति (Black President) थे. वे दफ्तर में रहने के दौरान और बाहर भी नस्लवाद (Racism) पर बोलते रहे हैं.
स्थानीय समयानुसार गुरुवार को ओबामा ने बताया कि एक नस्लीय टिप्पणी के चलते एक साथी से उनका झगड़ा हो गया था. हिल के अनुसार, ओबामा ने कहा ‘सुनो, मैं तब स्कूल में था, मेरा एक दोस्त था. हम साथ में बास्केटबॉल खेलते थे. एक बार हमारी लड़ाई हो गई और उसने मुझे गाली दे दी.’ पूर्व राष्ट्रपति ने कहा ‘मुझे याद है कि मैंने उसके चहरे पर मारा था और उसकी नाक तोड़ दी थी. हम लॉकर रूम में थे.’
यह भी पढ़ें: ओबामा के कैंपेन मैनेजर की सलाह पर चल रहे हैं राहुल गांधी, दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बनने की है तैयारी?
हिल के अनुसार, ओबामा स्पॉटिफाय के पोडकास्ट रेनेगेड्स में शामिल हुए थे. अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति ने कहा ‘मैंने उसे समझाया, मैंने कहा- मुझे कभी भी इस तरह का कुछ मत कहना.’ उन्होंने कहा ‘मैं गरीब हो सकता हूं, मैं अज्ञानी हो सकता हूं, मैं बदसूरत हो सकता हूं. हो सकता है मैं खुद को पसंद न करूं, मैं नाखुश हो सकता हूं, लेकिन तुम जानते हो कि मैं क्या नहीं हूं? मैं तुम्हारी तरह नहीं हूं. ‘
हिल के मुताबिक, यह पहला मौका है जब ओबामा ने इस मामले को सार्वजनिक रूप से सामने रखा है. उन्होंने साल 2015 में एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि अमेरिका पूरी तरह नस्लवाद से उबरा नहीं है. ओबामा का बयान साउथ कैरोलाइन के ऐतिहासिक ब्लैक चर्च में हुई गोलीबारी की घटना के बाद आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Barack obama, Racism
शेयर बाजार के टॉप इन्वेस्टर्स, हर्षद मेहता के जमाने से छाप रहे हैं नोट! बाजार में चलता है सिक्का
पिता का रिश्ता बिहार से तो मां का यूपी से, बेटा बना दूसरे देश का क्रिकेट कप्तान, थक जाएंगे रिकॉर्ड गिनते-गिनते
क्रिमिनल्स के बीच खेलकर हुआ बड़ा, पाकिस्तान में जाकर मचाई तबाही, सचिन तेंदुलकर से बड़ी पारी खेल निकला आगे