रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन. (File Photo)
मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कसम खा ली है कि वे यूक्रेन को पूरी तरह से तबाह करके ही मानेंगे. पुतिन ने 2019 के बाद से बेलारूस की अपनी पहली यात्रा की. कीव को डर है कि अब इस युद्ध में बेलारूस भी शामिल हो सकता है. पुतिन ने बताया कि हम यूक्रेन में जिन चार क्षेत्रों को अपना बता रहे थे उसे हथियाना कठिन रहा क्योंकि कीव ने अपने सहयोगियों से और अधिक हथियारों की मांग की थी.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के उत्तर-पश्चिम में स्थित बेलारूस में महीनों से लगातार रूसी और बेलारूसी सैन्य गतिविधि चल रही है. कीव को इनकी गतिविधियां परेशान कर रही है. यूक्रेन को लग रहा है कि अब युद्ध भयानक हो सकता है, शायद बेलारूस भी इस युद्ध में शामिल होने वाला है, तभी दोनों देशों में इतनी नजदीकियां बढ़ती दिख रही हैं.
पुतिन की नई प्लानिंग! यूक्रेन पर मिसाइलों की बरसात के बाद शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ की मीटिंग
पुतिन ने जैसा सोचा था ये युद्ध वैसा नहीं रहा क्योंकि यूक्रेन के सैनिक इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं. वहीं पश्चिमी देशों से भी यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की जा रही है इसी को देखते हुए पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के कई क्षेत्रों में स्थिति कठिन बनी हुई है. पुतिन ने भी अपनी सीमाओं को मजबूत करने का फैसला लिया है. रूस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे हथियारों को यूक्रेन तबाह करने में सफल रहता है. बता दें कि रूस आए दिन यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाता है जिस वजह से वहां की जनता अंधेरे में रहने को मजबूर है. यह रूस की चाल है ताकि लोग कड़ाके की ठंड का सामना न कर पाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin