होम /न्यूज /दुनिया /Pope Benedict XVI Death: अंतिम संस्कार से पहले पोप बेनेडिक्ट16वें का पार्थिव शरीर किया गया सार्वजनिक, लोग करेंगे दर्शन

Pope Benedict XVI Death: अंतिम संस्कार से पहले पोप बेनेडिक्ट16वें का पार्थिव शरीर किया गया सार्वजनिक, लोग करेंगे दर्शन

पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया. (Photo: Vatican/Reuters)

पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट 16वें का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया. (Photo: Vatican/Reuters)

Benedict XVI Death: सेंट पीटर्स बेसिलिका में सोमवार को सार्वजनिक दर्शन की अवधि 10 घंटे की है. बृहस्पतिवार को सुबह अंतिम ...अधिक पढ़ें

  • ए पी
  • Last Updated :

हाइलाइट्स

अंतिम संस्कार से पहले पोप बेनेडिक्ट16वें का पार्थिव शरीर हुआ सार्वजनिक
पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है

वेटिकन सिटी:  पोप एमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें (Pope Emeritus Benedict XVI) का पार्थिव शरीर आम लोगों के दर्शन के लिए रखा गया है और सोमवार को भोर से पहले ही हजारों लोग उनके अंतिम दर्शन के लिये कतारबद्ध नजर आए. सेंट पीटर्स बेसिलिका के दरवाजे जनता के लिए स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे खुले और पहले श्रद्धालु ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिये अंदर प्रवेश किया.

सेंट पीटर्स बेसिलिका में सोमवार को सार्वजनिक दर्शन की अवधि 10 घंटे की है. बृहस्पतिवार को सुबह अंतिम संस्कार किए जाने से पहले मंगलवार और बुधवार को 12-12 घंटों के लिये बेनेडिक्ट 16वें के पार्थिव शरीर को आम लोगों के दर्शन के लिये रखा जाएगा. अंतिम संस्कार से जुड़े कार्यक्रम का नेतृत्व सेंट पीटर स्क्वायर में पोप फ्रांसिस करेंगे.

यह भी पढ़ें: पोप बेनेडिक्ट 16वें का निधन, इनके इस एक फैसले से चौंक गई थी पूरी दुनिया

31 दिसंबर को हुआ था निधन
बेनेडिक्ट का शनिवार को सुबह वेटिकन मठ में निधन हो गया, जहां वह 2013 में अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से रह रहे थे. उन्होंने 95 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली थी. सुरक्षा अधिकारियों को उम्मीद है कि सार्वजनिक दर्शन के पहले दिन कम से कम 25 हजार लोग बेनेडिक्ट के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करेंगे.

Tags: Vatican city, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें