होम /न्यूज /दुनिया /अमेरिका में ड्रग्स नीति में बड़ा बदलाव! मारिजुआना रखने वाले हजारों दोषियों को बाइडन ने किया माफ

अमेरिका में ड्रग्स नीति में बड़ा बदलाव! मारिजुआना रखने वाले हजारों दोषियों को बाइडन ने किया माफ

बाइडेन ने मारिजुआना रखने वाले हजारों दोषियों को किया माफ. (फाइल फोटो)

बाइडेन ने मारिजुआना रखने वाले हजारों दोषियों को किया माफ. (फाइल फोटो)

अमेरिका में ड्रग्स रखने की नीति में बड़ा बदलाव हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने संघीय कानूनों के तहत म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अमेरिका में ड्रग्स नीति में बड़ा बदलाव
मारिजुआना रखने वाले हजारों दोषियों को बाइडन ने माफ किया
साधारण मारिजुआना रखने वाले सभी दोषियों की होगी रिहाई

वॉशिंगटन. अमेरिका में ड्रग्स रखने की नीति में बड़ा बदलाव हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने संघीय कानूनों के तहत मारिजुआना यानी ड्रग्स रखने के हजारों आरोपियों की सजा को माफ कर दिया है, लेकिन ये माफी सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके पास से साधारण मारिजुआना मिला था.

बाइडन ने अपने बयान में कहा, “मैं मारिजुआना के साधारण कब्जे के सभी पूर्व संघीय अपराधों के लिए क्षमा की घोषणा कर रहा हूं. मैंने अटॉर्नी जनरल के दायरे में आने वाले सभी व्यक्तियों को क्षमा प्रमाण पत्र जारी करने के लिए एक प्रशासनिक प्रक्रिया विकसित करने का निर्देश दिया है.” उन्होंने कहा, “विशेष रूप से, यह आदेश केवल “साधारण मारिजुआना कब्जे” के संघीय आरोपों में दोषी ठहराए गए लोगों पर लागू होता है. किसी को भी केवल मारिजुआना के कब्जे के कारण संघीय जेल में नहीं होना चाहिए.”

मारिजुआना रखना संघीय कानून के तहत अवैध है. एक उम्मीदवार के रूप में, बाइडन ने मारिजुआना के वैधीकरण का समर्थन करना बंद कर दिया, लेकिन उन्होंने विमुद्रीकरण की ओर बढ़ने का समर्थन किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, “मारिजुआना के प्रति हमारे असफल दृष्टिकोण के कारण बहुत से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और अब समय आ गया है कि हम इन गलतियों को सुधारें.

अमेरिका में फिर बहीं खून की नदियां; शेफ करता रहा चाकू से ताबड़तोड़ हमला, 2 की मौत व 6 घायल; वजह है अजीब

बता दें कि मारिजुआना को फेडरल कानून के कंट्रोल्ड सब्सटेंस एक्ट के शेड्यूल 1 के तहत रखा गया है.  मारिजुआना, हेरोइन और एलएसडी जैसी दवाओं की श्रेणी में आता है. द हिल ने बताया कि संघीय सरकार के अनुसार, इसके दुरुपयोग की ज्यादा संभावना है, वहीं बाइडन ने कहा है कि मारिजुआना की अवैध खरीद फरोख्त पर निगरानी बनी रहनी चाहिए और इस पर बैन जारी रहना चाहिए.

Tags: America, Drugs Problem, Joe Biden

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें