होम /न्यूज /दुनिया /Tyre Nichols Case: 5 पुलिसकर्मियों ने 1 अश्वेत युवक की पीट-पीटकर हत्या की, पूरे अमेरिका में प्रदर्शन, जॉर्ज फ्लायड की यादें हुई ताजा...

Tyre Nichols Case: 5 पुलिसकर्मियों ने 1 अश्वेत युवक की पीट-पीटकर हत्या की, पूरे अमेरिका में प्रदर्शन, जॉर्ज फ्लायड की यादें हुई ताजा...

अमेरिका में शुक्रवार को 5 पुलिसकर्मियों ने अश्वेत युवक को पीट-पीट कर मारा. (फोटो: AP)

अमेरिका में शुक्रवार को 5 पुलिसकर्मियों ने अश्वेत युवक को पीट-पीट कर मारा. (फोटो: AP)

Tyre Nichols Case: पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियो 1 घंटे की है, जिसमें 5 मेम्फिस पुलिस अधिकारी, 29 वर्षीय टायर निकोल्स ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

अमेरिका में 5 पुलिसकर्मियों ने 1 अश्वेत युवक को बेरहमी से पीटा
मृतक की पहचान टायर निकोल्स के रूप में हुई है
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जताया दुःख, जॉर्ज फ्लायड की यादें ताजा

वॉशिंगटन. अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक अश्वेत शख्स को पीट-पीट कर मारने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, यह जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की घटना को याद दिलाता है. इस घटना का वीडियो शुक्रवार को मेम्फिस पुलिस विभाग द्वारा सार्वजनिक किया गया, जिसमें मेम्फिस पुलिस अधिकारियों (Memphis Police) की अश्वेत शख्स के लिए नफरत देखी गई. वीडियो में पांच मेम्फिस पुलिसकर्मी मृतक टायर निकोल्स की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, उन्होंने कहा कि ‘मैंने टायर निकोल्स (Tyre Nichols) की पिटाई की वीडियो देखी, ‘मुझे बहुत दुःख हुआ कि एक निर्दोष को अपनी जान गंवानी पड़ी.’

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो 3 मिनट की है, जबकि पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियो 1 घंटे की है. जिसमें 5 मेम्फिस पुलिस अधिकारी, 29 वर्षीय टायर निकोल्स को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. निकोल्स की मृत्यु ने पूरे अमेरिका को विरोध प्रदर्शन की आग में झोंक दिया है. मृतक के रिश्तेदारों ने समर्थकों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आग्रह किया है.

‘टायर निकोल्स की मौत से क्षोभ’
राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- ‘मेरा दिल टायर निकोल्स के परिवार और मेम्फिस और पूरे देश में अमेरिकियों के लिए जाता है, जो इस बेहद दर्दनाक घटना का शोक मना रहे हैं. एक प्यारे बच्चे और युवा पिता को खोने के दुख और उस दुःख का वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण विरोध का आह्वान किया है.

जॉर्ज फ्लॉयड की यादें हुईं ताजा
जॉर्ज फ्लॉयड, अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक थे. दरअसल, एक दुकानदार ने नकली नोट के इस्तेमाल को लेकर जॉर्ज के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. जॉर्ज ने इस बात से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें जमीन पर पटक दिया. इसके बाद फ्लॉयड की गर्दन को 9 मिनट 29 सेकंड तक निरंतर दबाकर रखा, जिससे उनकी जान चली गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हाे गया था, फ्लॉयड लगातार कह रहा था ‘I can’t breathe’ यानी कि ‘मै सांस नहीं ले पा रहा’. इस घटना के बाद अमेरिकी पुलिस की खूब आलोचना हुई थी. रंगभेद और नस्लवाद के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए. ‘Black Lives Matter’ के पोस्टर के साथ लोगों ने रंगभेद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.

Tags: America, Black Lives Matter, Joe Biden, Murder

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें