अमेरिका में शुक्रवार को 5 पुलिसकर्मियों ने अश्वेत युवक को पीट-पीट कर मारा. (फोटो: AP)
वॉशिंगटन. अमेरिका के टेनेसी राज्य में एक अश्वेत शख्स को पीट-पीट कर मारने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है, यह जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की घटना को याद दिलाता है. इस घटना का वीडियो शुक्रवार को मेम्फिस पुलिस विभाग द्वारा सार्वजनिक किया गया, जिसमें मेम्फिस पुलिस अधिकारियों (Memphis Police) की अश्वेत शख्स के लिए नफरत देखी गई. वीडियो में पांच मेम्फिस पुलिसकर्मी मृतक टायर निकोल्स की बेरहमी से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है, उन्होंने कहा कि ‘मैंने टायर निकोल्स (Tyre Nichols) की पिटाई की वीडियो देखी, ‘मुझे बहुत दुःख हुआ कि एक निर्दोष को अपनी जान गंवानी पड़ी.’
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो 3 मिनट की है, जबकि पुलिस द्वारा जारी की गई वीडियो 1 घंटे की है. जिसमें 5 मेम्फिस पुलिस अधिकारी, 29 वर्षीय टायर निकोल्स को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. निकोल्स की मृत्यु ने पूरे अमेरिका को विरोध प्रदर्शन की आग में झोंक दिया है. मृतक के रिश्तेदारों ने समर्थकों से शांतिपूर्वक विरोध करने का आग्रह किया है.
“Mom, Mom, Mom”: Videos of fatal police beating up man in US released
Read @ANI Story | https://t.co/TlyFcc4hTA#US #TyreNichols #USpolice #Memphis #MemphisPolice pic.twitter.com/UBggLRhs8Y
— ANI Digital (@ani_digital) January 28, 2023
‘टायर निकोल्स की मौत से क्षोभ’
राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- ‘मेरा दिल टायर निकोल्स के परिवार और मेम्फिस और पूरे देश में अमेरिकियों के लिए जाता है, जो इस बेहद दर्दनाक घटना का शोक मना रहे हैं. एक प्यारे बच्चे और युवा पिता को खोने के दुख और उस दुःख का वर्णन करने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं.’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण विरोध का आह्वान किया है.
जॉर्ज फ्लॉयड की यादें हुईं ताजा
जॉर्ज फ्लॉयड, अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक थे. दरअसल, एक दुकानदार ने नकली नोट के इस्तेमाल को लेकर जॉर्ज के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी. जॉर्ज ने इस बात से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें जमीन पर पटक दिया. इसके बाद फ्लॉयड की गर्दन को 9 मिनट 29 सेकंड तक निरंतर दबाकर रखा, जिससे उनकी जान चली गई. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हाे गया था, फ्लॉयड लगातार कह रहा था ‘I can’t breathe’ यानी कि ‘मै सांस नहीं ले पा रहा’. इस घटना के बाद अमेरिकी पुलिस की खूब आलोचना हुई थी. रंगभेद और नस्लवाद के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन हुए. ‘Black Lives Matter’ के पोस्टर के साथ लोगों ने रंगभेद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Black Lives Matter, Joe Biden, Murder
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!