Photo- getty Image
पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए शादी के हजारों प्रपोजल आए हैं। ये सारे प्रपोजल तेजस्वी के उस मोबाइल पर व्हाट्स एप में आए हैं जो जनशिकायतों के लिए सार्वजनिक किया गया था। ये नंबर पथ निर्माण विभाग का है।
तस्वीरों के साथ ही शादी के लिए प्रपोज करने वाली लड़कियों ने फिगर, कलर, हाईट की डिटेल्स भी भेजी हैं। दरअसल, तेजस्वी बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री है। उन्होंने सड़क की समस्या को लेकर एक व्हाट्स एप नंबर जारी किया था जिस पर कोई भी आदमी अपने इलाके में सड़क की समस्या को लेकर तस्वीर भेज सकता है। और फिर उस नंबर पर विभाग कार्रवाई करता।
इस नंबर पर तक़रीबन 47 हज़ार मैसेज आये हैं, जिसमें सड़क की समस्याओं को लेकर कम, शादी के प्रपोसल के अधिक मैसेज हैं। कुल 44 हज़ार मैसेज तो सिर्फ शादी को लेकर आए हैं। 09430001346 नंबर पर आने वाले मैसेज से मंत्री से लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ ही क्लर्क भी परेशान हैं।
तेजस्वी यादव ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वे शादीशुदा होते तो फंस जाते। तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेज प्रताप दोनों नीतीश कुमार कैबिनेट में शामिल हैं। 26 साल के तेजस्वी यादव लालू और राबड़ी के सबसे छोटे बेटे हैं। वैसे लालू यादव भी मानते है कि तेजस्वी की उम्र अब शादी करने की हो चली है और जल्द ही उनकी शादी कर दी जाएगी। इसमें जाति कोई बाधा नहीं बनेगी।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|