रूस ने ठीक 2 दिन पहले ही यूक्रेन पर 100 मिसाइलों की बरसात की थी. (फोटो- रॉयटर्स)
कीव. 31 दिसंबर की रात जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी, तब रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर मिसाइलें दाग रहे थे. इसके साथ ही राजधानी कीव और अन्य स्थानों में कई विस्फोट सुने गए, कुछ ही घंटों में पूरे देश में हवाई हमले के सायरन बजने लगे, जैसे ही सायरन बजा, कीव में लोग अपनी बालकनियों से “यूक्रेन की जय! वीरों की जय!” का नारा लगाने लगे. नए साल के मौके पर रूस के हमले में 1 की मौत की खबर है.
रॉयटर्स के अनुसार, कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने कहा कि राजधानी कीव में कई विस्फोट हुए हैं, जिनमें कम से कम एक मौत हुई है. एक होटल को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं कीव शहर के सैन्य प्रशासन का कहना है कि रूस के 23 हवाई हथियारों को नष्ट कर दिया गया है. बता दें कि रूस की ओर से हमला यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के नए साल के संदेश के कुछ मिनट बाद हुआ, क्योंकि जेलेंस्की ने युद्ध में अपने देश के लिए जीत की कामना की थी.
इससे दो दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर 100 मिसाइलों की बरसात की थी. यूक्रेन में शनिवार को 20 से अधिक क्रूज मिसाइल दागे गए थे, जिसे यूक्रेन के मानवाधिकार लोकपाल डमित्रो लुबिनेट्स ने “नए साल का आतंक” बताया था. कीव शहर और क्षेत्र के अधिकारियों ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि वायु रक्षा प्रणाली काम कर रही थी. कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने कहा कि क्षेत्र में ड्रोन से हमला किया जा रहा है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कितना नुकसान हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, World news in hindi