होम /न्यूज /दुनिया /Pakistan: पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, झील में नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Pakistan: पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा, झील में नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नाव पलटने से 10 बच्चों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर/AP)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नाव पलटने से 10 बच्चों की मौत. (सांकेतिक तस्वीर/AP)

Pakistan News: स्थानीय पुलिस अधिकारी मीर रऊफ ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. इस दुर्घटना में सभी मृतक बच्चों की उम्र 7 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा हादसा
नाव डूबने से 10 बच्चों की मौत
11 बच्चों को पानी से निकाल लिया गया

इस्लामाबाद:  उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान (Pakistan) में आज यानी रविवार को बड़ा हादसा हो गया है. यहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) में कोहाट के पास टांडा डैम झील (Tanda Dam lake) में नाव पलटने से दस बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय पुलिस अधिकारी मीर रऊफ ने बताया कि, ‘इस दुर्घटना में सभी मृतक बच्चों की उम्र 7 से 14 साल के बीच की है.’ रऊफ ने कहा कि 11 बच्चों को पानी से निकाल लिया गया है, जिनमें छह की हालत गंभीर है. नाव एक स्थानीय मदरसे से एक दिन की यात्रा पर 25 से 30 छात्रों को ले जा रही थी.

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, रऊफ ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि यहां की पुरानी पड़ चुकी कई भारी-भरकम नौकाएं कई बार स्थिरता खो देती हैं. देश में बहुत से लोग तैरना नहीं जानते, विशेष रूप से ऐसी महिलाएं जो रूढ़िवादी सामाजिक रीति-रिवाजों के कारण सीखने से हतोत्साहित होती हैं. कोई जब पानी में गिरता है तो उसके बदन के कपड़े भी वजन बढ़ा देते हैं, जिससे वह डूबने लगता है.

Tyre Nichols Case: 5 पुलिसकर्मियों ने 1 अश्वेत युवक की पीट-पीटकर हत्या की, पूरे अमेरिका में प्रदर्शन, जॉर्ज फ्लायड की यादें हुई ताजा…


जुलाई में नाव पलटने से 20 महिलाओं की हुई थी मौत
पाकिस्तान में नाव पलटने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले पिछले साल जुलाई में, पंजाब प्रांत में सिंधु नदी में 100 लोगों से भरी एक नाव पलट गई थी, जिसमें 20 महिलाएं डूब गईं थी, जबकि 30 लापता थीं. यह नाव एक शादी समारोह के लिए जा रही थी.

Tags: Boat Accident, Died, Pakistan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें