Advertisement

महल से चोरी हो गया था सोने का कमोड... कीमत इतनी की कई घर खरीद लेंगे आप, पढ़ें ये अजब चोर की गजब कहानी

Written by:
Last Updated:

Golden Toilet Theft From Blenheim Palace: यह मामला 14 सितंबर, 2019 का है, जब इसे कला प्रदर्शनी के दौरान रखा गया था. ब्लेनहिम पैलेस यूके के पूर्व PM विंस्टन चर्चिल का जन्मस्थान है. चोर ऑक्सफोर्डशायर में स्थित उनके महल में घुसकर और कमोड को उखाड़कर फरार हो गए. टॉयलेट का नाम अमेरिका था. इसकी कीमत 50 लाख पाउंड यानी 50 करोड़ से अधिक थी. चोरों ने इसे लकड़ी से बने फर्श से उखाड़ा था, जिससे महल में पानी भर गया और बड़ा नुकसान हुआ था.

महल से चोरी हो गया था सोने का कमोड... कीमत इतनी कि कई घर खरीद लेंगे आपब्लेनहिम पैलेस में 18 कैरेट सोने से बना एक कमोड चोरी हो गया था. (Photo: PA)
Golden Toilet Theft From Blenheim Palace: 4 साल पहले ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर में ब्लेनहिम पैलेस में 18 कैरेट सोने से बना एक कमोड चोरी हो गया था, इस मामले में अब 4 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं. जिसमें ऑक्सफोर्ड के 38 वर्षीय माइकल जोन्स और 39 वर्षीय जेम्स शीन पर चोरी का आरोप है. एस्कॉट के 35 वर्षीय फ्रेड डो और लंदन के 39 वर्षीय बोरा गुकुक पर संपत्ति को ट्रांसफर करने की साजिश रचने का आरोप है. सभी को 28 नवंबर को ऑक्सफोर्ड मजिस्ट्रेट के सामने पेश होना है. हालांकि अभी भी यह अपराध किसी पर सिद्ध नहीं हुआ.

यह मामला 14 सितंबर, 2019 का है, जब इसे कला प्रदर्शनी के दौरान रखा गया था. ब्लेनहिम पैलेस यूके के पूर्व PM विंस्टन चर्चिल का जन्मस्थान है. चोर ऑक्सफोर्डशायर में स्थित उनके महल में घुसकर और कमोड को उखाड़कर फरार हो गए. टॉयलेट का नाम अमेरिका था. इसकी कीमत 50 लाख पाउंड यानी 50 करोड़ से अधिक थी. चोरों ने इसे लकड़ी से बने फर्श से उखाड़ा था, जिससे महल में पानी भर गया और बड़ा नुकसान हुआ था.
पूर्व PM चर्चिल के कमरे के पास लगाया गया था कमोड
पैलेस में इस कमोड को चर्चिल के कमरे के पास लगाया गया था, जहां उनका जन्म हुआ था. इस टॉयलेट को इटली के कलाकार मॉरीजियो कैटेलन द्वारा बनाया गया था. उनकी कला प्रदर्शनी विक्टरी इज नॉट एन ऑप्शन में इस टॉयलेट को लगाया गया था.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी उधार में दिया जा चुका है गोल्डन टॉयलेट
गोल्डन टॉयलेट को 2016 में एक बार न्यूयॉर्क के गेगनहेम म्यूजिम में भी रखा गया था. वहीं अमेरिका के नाम से इस कमोड को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उधार में भी दिया जा चुका है.

About the Author

Vividha Singh
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यहां मेल कर सकते हैं- Vividha@nw18.com
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यहां मेल कर सकते हैं- Vividha@nw18.com
homeworld
महल से चोरी हो गया था सोने का कमोड... कीमत इतनी कि कई घर खरीद लेंगे आप
और पढ़ें