होम /न्यूज /दुनिया /किंग चार्ल्स पर अंडा फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार, पहले भी हुआ है शाही परिवार का ऐसा विरोध

किंग चार्ल्स पर अंडा फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार, पहले भी हुआ है शाही परिवार का ऐसा विरोध

चार्ल्स ल्यूटन में टाउन हॉल के बाहर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी अंडा फेंका गया था. (फोटो रॉयटर्स)

चार्ल्स ल्यूटन में टाउन हॉल के बाहर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी अंडा फेंका गया था. (फोटो रॉयटर्स)

Britain news: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स पर अंडा फेंकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. चार्ल्स लंदन के उत्तर में कर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स पर अंडा फेंकने वाला शख्स गिरफ्तार.
चार्ल्स ल्यूटन में टाउन हॉल के बाहर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी अंडा फेंका गया था.
पिछले महीने भी चार्ल्स और उनकी पत्नी रानी कैमिला पर अंडा फेंका गया था.

लंदन. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स पर कथित तौर पर अंडा फेंके जाने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया है कि शख्स को मंगलवार को लंदन के पास एक टाउन सेंटर की यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स III की ओर कथित तौर पर एक अंडा फेंकने के बाद हमले के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. बेडफोर्डशायर पुलिस ने कहा कि 24-25 साल के एक युवक से इस कथित हमले के बारे में पूछताछ की जा रही है.

मालूम हो कि चार्ल्स लंदन से 30 मील (46 किलोमीटर) उत्तर में ल्यूटन में टाउन हॉल के बाहर लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तभी एक अंडा कथित रूप से वहां आकर गिरा था. इसके बाद किंग के सुरक्षाकर्मी उन्हें दूसरी जगह ले गये और उन्होंने फिर लोगों से हाथ मिलाकर मिलना शुरू कर दिया. मालूम हो कि सितंबर में अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद वह किंग बने हैं. किंग बनने के बाद से ही वह पूरे ब्रिटेन में व्यापक रूप से यात्रा कर रहे हैं.

किंग मंगलवार को ल्यूटन में कई स्थलों का दौरा करने वाले थे, जिसमें एक ट्रांजिट स्टेशन और एक गुरुद्वारा शामिल था. पिछले महीने उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्क की यात्रा के दौरान चार्ल्स और उनकी पत्नी रानी कैमिला पर अंडे फेंके जाने के एक 23 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया था.

पढे़ं- ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने ‘गोब्लिन मोड’ को चुना Word of the year, जानें क्या होता है इसका मतलब

मालूम हो कि ब्रिटेन के शाही परिवार के ऊपर अंडा फेंके जाने की घटना कोई नई बात नहीं है. साल 2002 में क्वीन एलिजाबेथ II की शाही कार पर अंडे फेंके गए थे. वह उस समय मध्य इंग्लैंड नॉटिंघम का दौरा कर रही थीं. वहीं ब्रिटिशराजशाही विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा साल 1995 में तत्कालीन प्रिंस चार्ल्स पर सेंट्रल डबलिन में वॉकआउट के दौरान अंडा फेंका गया था. (एजेंसियों से इनपुट्स के साथ)

Tags: Britain, British Royal family, Prince charles

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें