लंदन. प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल एक बार फिर माका-पिता बन गए हैं. मेगन ने एक बेटी को जन्म दिया है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और शाही परिवार ने राजकुमार हैरी और मेगन मार्कल की बेटी लिलिबेट 'लिली' डायना माउंटबेटन-विंडसर के जन्म पर उन्हें बधाई दी. हैरी और मेगन दंपति की यह दूसरी संतान है. उनका दो साल का बेटा आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर है. बकिंघम पैलेस ने एक बयान में बताया कि हैरी के पिता राजकुमार चार्ल्स और भाई राजकुमार विलियम समेत शाही परिवार ने शुक्रवार को लॉस एंजिलिस में ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स की बेटी के जन्म पर खुशी जतायी.
हैरी और मेगन की दूसरी संतान का नाम महारानी और दिवंगत दादी प्रिंसेस डायना के नाम पर रखा गया है. महारानी को उनके परिवार के लोग प्यार से लिलिबेट बुलाते थे. बयान के अनुसार, ''लिलिबेट डायना के जन्म पर बधाई ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स को बधाई. इसके अनुसार, ''महारानी, प्रिंस ऑफ वेल्स (चार्ल्स) एवं डचेज ऑफ कॉर्नवाल (कैमिला) और ड्यूक एवं डचेज ऑफ कैम्ब्रिज (विलियम और केट मिडलटन) इस खबर से बेहद प्रसन्न हैं.
ये भी पढ़ें: नासा ने 2030 तक शुक्र ग्रह के लिए दो मिशनों का किया ऐलान, जानिए क्या खोज करना चाहते हैं अंतरिक्ष वैज्ञानिक
विलियम और केट ने अपने केनसिंगटन पैलेस से ट्वीट कर कहा, ''बेबी लिली के आने की खुशखबरी से हम सब रोमांचित हैं. हैरी, मेगन और आर्ची को बधाई. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, ''ड्यूक और डचेज ऑफ ससेक्स को उनकी बेटी के जन्म पर बधाई. हैरी और मेगन के बयान के अनुसार, बच्ची का जन्म शुक्रवार, चार जून को सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: British Royal family, Hindi news, International news, Meghan Markle, Prince Harry, Queen elizabeth II
FIRST PUBLISHED : June 07, 2021, 13:28 IST