लंदन. ब्रिटेन के राजकुमार विलियम (Prince William) और हैरी (Prince Harry) अपनी मां
राजकुमारी डायना (Princes Diana) की वजह से कई सालों बाद एक बार फिर साथ दिखे. दोनों भाइयों ने गुरुवार को प्रिसेंस डायना की 60वीं जयंती पर लंदन में उनकी याद एक प्रतिमा का अनावरण किया. प्रिंसेस डायना का निधन 1997 में पेरिस में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था.
लंदन के केंसिंग्टन महल में प्रिंसेस ऑफ वेल्स की याद में प्रतिमा के अनावरण अवसर पर एक छोटा सा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इस मौके पर दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे यहां आने वाले लोगों को उनकी दिवंगत मां की ‘जिंदगी और विरासत’ को समझने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि वे अपनी मां के प्रेम, ऊर्जा और चरित्र के गुणों को याद करते हैं, क्योंकि इन्हीं गुणों ने उन्हें दुनियाभर में ‘अच्छाई की ताकत’ बनाया था.
इतने करोड़ में नीलाम हुई प्रिंसेस डायना की कार, सगाई में प्रिंस चार्ल्स से मिला था गिफ्ट
अपनी मां की असामयिक मौत के बाद दोनों भाई कभी बहुत करीब थे. उन्होंने एक-दूसरे का साथ भी दिया था. अपने शाही कर्तव्यों की शुरुआत करते हुए मिलकर काम भी किया, लेकिन संबंधों में तब तनाव आ गया जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में अपने नए घर से हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने नस्लवाद और अंसवेदनशीलता के आरोप लगाए थे. विलियम ने लंदन में इन आरोपों से शाही परिवार का बचाव किया था.
हैरी-मेगन की बेटी के नाम पर विवाद, कपल ने बीबीसी की खबर को बताया झूठा
प्रिंस विलियम और हैरी ने कहा, ‘कोई भी ऐसा दिन नहीं बीतता जब वे यह नहीं सोचते हैं कि काश वह हमारे साथ होतीं. हमारी उम्मीद है कि यह प्रतिमा उनकी जिंदगी और विरासत को दर्शाते हुए हमेशा मौजूद रहेगी.’प्रिसेंस डायना के भाई और बहन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, लेकिन कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों की वजह से डायना के कई दोस्त इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले पाए.
(एजेंसी इनपुट)undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: British Royal family, Meghan Markle, Prince charles, Prince Harry, Princess Diana
FIRST PUBLISHED : July 02, 2021, 10:03 IST