लंदन के टॉवर ब्रिज के पास क्वीन एलिजाबेथ की याद में तोपें गरजीं. ( फोटो AP)
लंदन. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की याद में औपचारिक ‘डेथ गन सैल्यूट’ के तहत शुक्रवार को यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के चारों कोनों और उसके बाहर भी तोपों को चलाकर याद किया गया. उनके जीवन के प्रत्येक वर्ष के लिए एक मानते हुए ये तोपें 96 राउंड चलीं. इसमें राजधानी में हाइड पार्क और टॉवर ऑफ लंदन, स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग कैसल, उत्तरी आयरलैंड में हिल्सबोरो कैसल और वेल्स में कार्डिफ़ कैसल के साथ ही चैनल द्वीप और जिब्राल्टर में तोपें गरजीं.
ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया था. क्वीन कई दिनों से बीमार चल रही थीं. गुरुवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. बकिंघम पैलेस ने 96 साल की क्वीन के निधन की देर रात करीब 11 बजे (भारतीय समयानुसार) आधिकारिक घोषणा की थी.
#WATCH | The United Kingdom: Royal gun salutes of 96 rounds to mark each year of #QueenElizabethII‘s life taking place in London, Belfast, Cardiff and Edinburgh.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/2CIGXzfQ97
— ANI (@ANI) September 9, 2022
विश्व नेताओं के अंतिम दर्शन में पहुंचने की उम्मीद
पैलेस ने बताया कि गुरुवार दोपहर में ही महारानी का बालमोराल कैसल में निधन हुआ. क्वीन एलिजाबेथ की मौत के बाद उनके बेटे और प्रिंस चार्ल्स को तुरंत ब्रिटेन का राजा घोषित किया गया है. बताया जाता है कि महारानी का अंतिम संस्कार 2 सप्ताह के अंदर लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे (Westminster Abbey) में होने की उम्मीद है. विश्व नेताओं के अंतिम दर्शन में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. महारानी एलिजाबेथ की बॉडी को स्कॉटलैंड (एडिनबर्ग) में होलीरूड में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अगले सप्ताह सोमवार को रॉयल ट्रेन द्वारा ताबूत को लंदन लाया जाएगा. बकिंघम पैलेस पहला पड़ाव होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Queen Elizabeth, United kingdom