फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, चेल्सी के मैनेजर जोस मुरिन्हो इस प्रकार के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं.
लंदन. ब्रिटेन ने ऐसे जुए (Gambling Advertisement) के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है, जो 18 से कम उम्र के यूजर्स के बीच लोकप्रिय हैं. सेलिब्रेटी अब इसमें इंडोर्स नहीं कर पाएंगे. ब्रिटेन के विज्ञान मानक प्राधिकरण (एएमए) ने मंगलवार को नए सख्त नियम जारी किए हैं जो अक्टूबर से लागू होंगे. इसमें कहा गया कि युवाओं और कमजोर दर्शकों को जुए की लत से सुरक्षा देने की जरूरत है.
जुए के विज्ञापनों का गहरा प्रभाव दर्शकों पर होता है. खासतौर पर बड़े सेलिब्रिटी, खिलाड़ी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आदि अगर इनमें शामिल होते हैं, तो इसका लोगों को नुकसान होता है. इन सेलिब्रिटी की 18 साल से छोटे दर्शकों के दिलों पर गहरी पहुंच होती है.
ब्रिटेन रात 9 बजे से पहले TV पर ‘जंक फूड’ के विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगाएगा
रोनाल्डो भी आ चुके हैं इन विज्ञापनों में
फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, चेल्सी के मैनेजर जोस मुरिन्हो इस प्रकार के विज्ञापनों में नजर आ चुके हैं. इसके खिलाफ ब्रिटेन की विज्ञापनों पर बनी समिति ने एएसए को लिखा था. उसने इन विज्ञापनों को नैतिक नियमों के खिलाफ बताया था. उसका कहना था कि इन्हें किशोरों व युवाओं को प्रभावित करने के लिए नहीं बनाना चाहिए.
जंक फूड के एड के लिए भी समय तय
इससे पहले ब्रिटेन सरकार (Britain Government) ने जंक फूड (Junk Food) के विज्ञापन सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर प्रसारित करने पर रोक लगाने का फैसला किया था. जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम जनवरी से लागू हैं. बच्चों का अस्वास्थ्यकर भोजन से कम से कम सामना हो, इस रोक का यही मकसद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Britain, Electoral gambling