होम /न्यूज /दुनिया /ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया, कहा- पीएम लिज ट्रस ने किया था अनुरोध

ब्रिटेन के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया, कहा- पीएम लिज ट्रस ने किया था अनुरोध

ब्रिटिश वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने इस्तीफा दे दिया है.

ब्रिटिश वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग ने इस्तीफा दे दिया है.

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) द्वारा बाजार के लिए आर्थिक घोषणा करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री (Finance Mi ...अधिक पढ़ें

लंदन. ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस (Liz Truss) द्वारा बाजार के लिए आर्थिक घोषणा करने की तैयारियों के बीच वित्त मंत्री (Finance Minister) क्वासी क्वार्टेंग (Kwasi Kwarteng) ने इस्तीफा दे दिया है. क्वासी क्वार्टेंग ने इस्तीफा देने की पुष्टि करते हुए कहा कि वाशिंगटन में आईएमएफ की बैठकों के बाद लंदन वापस आने पर उन्‍होंने पीएम लिज ट्रस के अनुरोध पर इस्तीफा दे दिया था. ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री लिज एक समाचार सम्‍मेलन को संबोधित करेंगी. ब्रिटेन की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है और आम जनजीवन तक प्रभावित है.

अपने इस्‍तीफे को लेकर क्वार्टेंग ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘आप ( प्रधानमंत्री) ने मुझे अलग खड़े होने को कहा है, और यह मैं स्‍वीकार करता हूं. अब यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम राजकोषीय अनुशासन के प्रति आपकी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. दरअसल, ब्रिटेन में लाखों लोग जीवन यापन के संकट का सामना कर रहे हैं. सबसे कम कार्यकाल वाले ब्रिटिश वित्‍त मंत्री क्वार्टेंग 1970 के बाद से देश के सबसे कम समय के वित्‍त मंत्री रहे हैं. क्वार्टेंग ने 23 सितंबर को एक नई राजकोषीय नीति की घोषणा की थी.

सरकार की आर्थिक नीति का बाजारों ने नहीं किया समर्थन 

इसमें पीएम लिज ट्रस के विशाल टैक्‍स कटौती और विनियमन की योजना थी ताकि इकोनॉमी को सुधारा जा सके. लेकिन इस नीति को लेकर बाजारों की प्रतिक्रिया क्रूर थी. इस पर बैंक ऑफ इंग्‍लैंड को हस्‍तक्षेप करना पड़ा था.  सरकार ने बड़े आर्थिक सुधारों की बात कही थी, लेकिन वह ऐसा करने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है. क्वार्टेंग ने भी स्‍वीकार किया था कि बाजार में आई उथल-पुथल के लिए सरकार की आर्थिक नीति जिम्‍मेदार हो सकती है.

प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नीतियों से हैरान है उनके साथी 

प्रधानमंत्री लिज ट्रस की नीतियों को लेकर उनके साथी और पार्टी सदस्‍य हैरान हैं. लिज ने निगमों, निवेशकों और उच्च आय वालों के लिए बड़ी कर कटौती का ऐलान किया है. इसके साथ ही वह बिना बड़ा कर्ज लिए सरकार चलाना चाहती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ठीक तरीके से नहीं चल रही, नेतृत्‍व और सरकार दोनों ही गलत दिशा में जा रहे हैं.

Tags: Britain, Finance Minister

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें