होम /न्यूज /दुनिया /बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन में की पार्टी, अब लटक रही इस्तीफे की तलवार

बोरिस जॉनसन ने लॉकडाउन में की पार्टी, अब लटक रही इस्तीफे की तलवार

कोविड पार्टी को लेकर बोरिस जॉनसन ने बुधवार कोसंसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में माफी मांगी थी (AP)

कोविड पार्टी को लेकर बोरिस जॉनसन ने बुधवार कोसंसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में माफी मांगी थी (AP)

Boris Johnson Covid Party: प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में आयोजित पार्टी के लिए ईमेल से ...अधिक पढ़ें

    लंदन. ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला इतना गंभीर है कि अब उन्हीं की पार्टी के सांसद उनका इस्तीफा मांगने लगे हैं. क्योंकि, मामला संवेदनहीनता की पराकाष्ठा से जुड़ा बताया जा रहा है. बीते साल कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान अपने डाउनिंग हाउस आवास के गार्डन में पार्टी की खबरों को लेकर बढ़ती नाराजगी के बीच बुधवार को जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में माफी भी मांगी है.

    साल 2020 में जब दुनिया में कोरोना महामारी का आक्रमण हुआ तो सबसे ज्यादा तबाही यानी कोरोना से मौतें अमेरिका (US) और यूरोप के देशों में हुईं. यानी जब कोरोना के पहले लॉकडाउन में पूरी दुनिया के लोग घरों में कैद थे, तब यहां के प्रधानमंत्री अपने सरकारी बंगले पर पार्टी कर रहे थे. पहली लहर में ब्रिटेन में हुई मौतों के बाद पूरे देश में मातम का माहौल था.

    लंदन में कोविड लॉकडाउन लगाकर खुद पार्टी कर रहे थे बोरिस जॉनसन, इनविटेशन मेल लीक

    प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के गार्डन में आयोजित पार्टी के लिए ईमेल से भेजे गये निमंत्रण-पत्र के मीडिया में आने के बाद से जॉनसन पर विपक्षी लेबर पार्टी (Labor Party) के साथ ही उनकी अपनी कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों की ओर से भी अत्यंत दबाव है. उन्होंने इस मामले में खेद जताते हुए पहली बार माना कि वह पार्टी में शामिल हुए थे. जॉनसन ने कहा कि उन्हें लगता था कि यह आयोजन उनके कामकाज से संबंधित आयोजनों के दायरे में है.

    प्रधानमंत्री के साप्ताहिक प्रश्न सत्र से पहले संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) में अपने बयान में जॉनसन ने कहा, ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं. मुझे पता है कि इस देश में लाखों लोगों ने पिछले 18 महीने में असाधारण कुर्बानियां दी हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि वे मुझे और मेरी अगुआई वाली सरकार को लेकर क्या महसूस करते हैं. जब वे सोचते हैं कि नियम बनाने वाले लोग ही डाउनिंग स्ट्रीट में नियमों का सही से पालन नहीं कर रहे हैं. मैं मौजूदा जांच के परिणामों को लेकर पूर्वानुमान नहीं व्यक्त कर सकता, लेकिन मुझे यह अच्छी तरह समझ में आया है कि हमने कुछ चीजों को सही से नहीं लिया और मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’

    उन्होंने अपने कर्मियों को ‘शुक्रिया अदा करने के लिए’ आयोजित गार्डन पार्टी में अपनी मौजूदगी का ब्योरा दिया.

    ब्रिटेन के कोरोना केस में 59% की कमी, वैज्ञानिकों का दावा-अफ्रीका जैसा है ट्रेंड

    लोगों से कहा जांच के नतीजों का इंतजार करें
    जॉनसन ने संसद से सरकार के लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों (Lockdown Rules) को तोड़े जाने के मामलों में चल रही जांच के नतीजों का इंतजार करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह कामकाज से जुड़ा आयोजन था. दूर का सोचते हुए मुझे वहां मौजूद सभी को वापस भेज देना चाहिए. मुझे उन्हें शुक्रिया अदा करने का कोई और तरीका सोचना चाहिए था.’’

    विपक्षी खेमे की ओर से लेबर पार्टी नेता कीर स्टार्मर ने जॉनसन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘उनका (जॉनसन का) यह बचाव कितना हास्यास्पद है कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि वह पार्टी में थे. यह दरअसल ब्रिटिश जनता का मजाक है.’ उन्होंने पूछा, ‘जब पूरे देश में लॉकडाउन था, वह डाउनिंग स्ट्रीट में पार्टी कर रहे थे. अब क्या वह उचित कदम उठाते हुए इस्तीफा देंगे.’

    प्रधानमंत्री ने बार-बार जताया अफसोस
    इस दौरान संसद सदस्यों ने प्रधानमंत्री की माफी के कदम को ‘काफी कम और काफी देरी से’ उठाया गया बताया जिसके कारण प्रधानमंत्री को बार-बार अफसोस जताना पड़ा. जॉनसन ने कहा, ‘मैं इस बात को दोहराना चाहता हूं कि मैंने इसे कामकाज से जुड़ा आयोजन समझा था और मुझे बहुत अफसोस है कि उस शाम को हमने चीजों को अलग तरह से नहीं देखा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं जिम्मेदारी लेता हूं और माफी मांगता हूं. लेकिन जहां तक उनके (स्टार्मर के) राजनीतिक रुख की बात है तो मुझे लगता है कि उन्हें जांच के परिणामों को लेकर अनुमान नहीं जताना चाहिए.’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

    Tags: Coronavirus, Covid vaccine, Omicron

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें