लंदन: ब्रिटेन में कोरोना महामारी (Corona Pandemic in Britain) की रोकथाम को लेकर एक नई रणनीति बनाई गई है. वैक्सीन एक्सपर्ट का कहना है कि सरकार को बीमारी का इलाज करने से जुड़ी आवश्यकताओं पर काम करने की जरुरत है ना कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को रोकने की. ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूके वैक्सीन टॉस्क फोर्स के पूर्व चेयरमैन डॉ क्लाइव डिक्स ने कहा कि, ब्रिटिश सरकार को कोरोनावायरस के खिलाफ मास वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को बूस्टर डोज कैंपेन के बाद खत्म कर देना चाहिए. भविष्य को लेकर हमारा नजरिया यह होना चाहिए कि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से कमजोर वर्ग के लोग गंभीर रूप से बीमार न हों.
डॉ क्लाइव डिक्स ने कहा कि, हमें इस बात की समीक्षा करने की जरुरत है कि क्या मौजूदा बूस्टर डोज कैंपेन से कमजोर लोगों को पर्याप्त सुरक्षा मिल रही है. यूनाइटेड किंगडम में बड़ी आबादी का वैक्सीनेशन कार्यक्रम अब खत्म होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को बीमारी का इलाज करने से जुड़ी जरुरतों पर ध्यान देने की आवश्यकता है ना कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने की. इस महामारी के संदर्भ में आने वाले समय को लेकर हमारा नजरिया यह होना चाहिए कि कोरोना के कारण कमजोर वर्ग के लोग
गंभीर रूप से प्रभावित न हों.
डॉ क्लाइव डिक्स का यह बयान उस वक्त है आय है जब यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में शनिवार को पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 147,000 मामले सामने आए. हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में रोजाना होने वाले संक्रमण की दर 18.5 फीसदी गिरी है. लेकिन कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 313 हो गया है.
ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, हमारे देश में कोरोना वायरस के मामले बेहद खराब स्थिति में पहुंच गए हैं और मौत का आंकड़ा 150,000 तक पहुंच गया है. इस दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया है उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इस महामारी से बाहर निकलने का एक ही उपाय है कि वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया जाए और जिन लोगों ने अब तक पहला और दूसरा डोज नहीं लिया है वे इसे जरूर लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccine, Coronavirus in Britain, Omicron