कैलिफोर्निया में भूस्खलन से 15 लोगों की मौत

फोटो साभार: ट्विटर
अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में भारी बारिश के बाद मिट्टी धंसने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई है.
- भाषा
- Last Updated: January 11, 2018, 1:22 AM IST
अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में भारी बारिश के बाद मिट्टी धंसने की घटना(भूस्खलन) में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 15 हो गई है. इस घटना में कई घर तबाह हो गए और कारें बह गई. यह घटना मोंटेसिटो शहर की है. राहत और बचाव कर्मी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई घायल अथवा मृतक वहां फंसा तो नहीं है.
सांता बार्बरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने बताया कि अभी हमारा ध्यान यह पता लगाने पर है कि तबाह हुए घरों के मलबे में कोई जीवित बचा है अथवा नहीं.
उन्होंने बताया कि कई दर्जन मकान तबाह हो गए हैं अथवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और संभवत: उन इलाकों में भी यही स्थिति है जहां तक पहुंच संभव नहीं है.
सांता बार्बरा काउंटी के प्रवक्ता यानेरिस मुनीज ने बताया कि 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और तलाशी अभियान रात तक जारी रहेगा.
दूसरी तरफ अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं जबकि 50 या इससे अधिक लोगों को बचा लिया गया है और कई अन्य लोग लापता हैं जिनकी गिनती नहीं है.
उन्होंने बताया कि घायलों में से चार की हालत नाजुक है.
सांता बार्बरा काउंटी के शेरिफ बिल ब्राउन ने बताया कि अभी हमारा ध्यान यह पता लगाने पर है कि तबाह हुए घरों के मलबे में कोई जीवित बचा है अथवा नहीं.
View from the air in . Areas that had been roadways, driveways, and homes, are now unrecognizable due to the large amount of mud and debris flows. pic.twitter.com/dbsUPw3mrL
— VenturaCoAirUnit (@VCAirUnit) January 9, 2018
उन्होंने बताया कि कई दर्जन मकान तबाह हो गए हैं अथवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और संभवत: उन इलाकों में भी यही स्थिति है जहां तक पहुंच संभव नहीं है.
सांता बार्बरा काउंटी के प्रवक्ता यानेरिस मुनीज ने बताया कि 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और तलाशी अभियान रात तक जारी रहेगा.
दूसरी तरफ अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं जबकि 50 या इससे अधिक लोगों को बचा लिया गया है और कई अन्य लोग लापता हैं जिनकी गिनती नहीं है.
उन्होंने बताया कि घायलों में से चार की हालत नाजुक है.