होम /न्यूज /दुनिया /Canada News: कनाडा में विदेशियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन, ये है वजह

Canada News: कनाडा में विदेशियों के लिए बुरी खबर, सरकार ने प्रॉपर्टी खरीदने पर लगाया बैन, ये है वजह

सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम के जरिए विदेशियों के लिए रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन लागू किया है. (फाइल फोटो)

सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम के जरिए विदेशियों के लिए रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन लागू किया है. (फाइल फोटो)

Canada News: सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम (Non Canadians Act) के तहत विदेशियों के लिए रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कनाडाई सरकार ने रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर लगाया प्रतिबंध
सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम के तहत ये प्रतिबंध लगाया है

ओटावा: कोविड महामारी वापस लौटने के वजह से कनाडा सरकार (Canadian Government) ने अब विदेशियों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने पर प्रतिबंध (Ban On Buying Property) लगा दिया है. हालांकि ये प्रतिबंध केवल शहर के आवासों पर लागू होगा. नए साल के दिन यानी रविवार से यह प्रतिबंध प्रभावी हो गया है. महामारी की शुरुआत के बाद शहर में प्रॉपर्टी के दामों में तेजी से वृद्धि हुई थी, जिस वजह से कनाडा सरकार ने ऐसा निर्णय लिया, वहीं इसमें कई अपवाद भी हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने गैर-कनाडाई अधिनियम  (Non Canadians Act) के तहत विदेशियों के लिए रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी की खरीद पर बैन लागू किया है. बता दें कि कोविड महामारी के वजह से देश में महंगाई बढ़ गई थी. प्रॉपर्टी के दाम में भी भारी उछाल आ गया था जिससे वहां के लोगों के लिए घर खरीदना एक चुनौती बन गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने साल 2021 के चुनाव अभियान में इसी पर प्रस्ताव रखा था, वहीं कुछ राजनेताओं का मानना है कि खरीदार निवेश के रूप में घरों की आपूर्ति को बंद करने के लिए जिम्मेदार थे.

इस प्रॉपर्टी पर नहीं है प्रतिबंध
प्रतिबंध लगाने के पीछे कनाडाई सरकार का मकसद स्थानीय लोगों को अधिक घर उपलब्ध कराना है इसी वजह से रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदने वाले विदेशियों पर सरकार ने बैन लगाया गया है लेकिन ग्रीष्मकालीन कॉटेज जैसी मनोरंजक संपत्तियों पर यह प्रभावी नहीं है. हालंकि रिपोर्ट के अनुसार, अप्रवासियों और कनाडा के स्थायी निवासियों के लिए यह एक अपवाद बन गया है.

इधर परिवार मना रहा था बेटे के कनाडा जाने का जश्न… उधर से 2 दिन में ही आ गई ये मनहूस खबर

प्रतिबंध से क्या फायदा होगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि प्रतिबंध से रियल स्टेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि राष्ट्रीय आवास एजेंसी कनाडा मोर्टगेज एंड हाउसिंग कॉरपोरेशन ने जून की एक रिपोर्ट में कहा था कि 2030 तक करीब 19 मिलियन आवास इकाइयों की आवश्यकता होगी. इसका मतलब है कि 5.8 मिलियन नए घरों का निर्माण किया जाना चाहिए, या उस मांग को पूरा करने के लिए 3.5 मिलियन से अधिक का निर्माण किया जाना चाहिए. (एजेंसियों से इनपुट के साथ)

Tags: Canada, Foreigners, World news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें