नई दिल्ली. दुनिया भर में पिछले तीन साल से कोरोना ने तबाही मचा रखी है. इसमें सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा है कि यह हमारे लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण दिन है कि आज हमने कोविड से होने वाली मौतों की संख्या को 10 लाख पार कर दिया है. यह उनलोगों के दर्द को स्वीकार करने का दिन है जिन्होंने अपनों को खोया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अब भी इस बीमारी से सतर्क रहने का आह्वान किया और कहा कि टेस्टिंग, वैक्सीन और कोरोना पर काबू पाने के लिए फंड को बढ़ाने का हमारा दृढ़संकल्प कायम है.
अमेरिका में अब भी रोजना 350 लोगों की मौत
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक न्यूयॉर्क की डायना बैरेंट ने कहा कि यह बेहद दुख की घड़ी है. डायना बैरेंट न्यूयॉर्क में कोविड से संक्रमित होने वाली पहली महिला हैं. उन्होंने कहा कि यहां कोरोना से प्रभावितों की संख्या वैज्ञानिकों द्वारा की गई भविष्यवाणियों से कहीं अधिक है. गौरतलब है कि न्यूयॉर्क अमेरिका में कोविड को एपीसेंटर है. अगर मौतों की संख्या को देखें तो पिछले कुछ महीनों में अमेरिका में कोविड प्रभावितों और इससे होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई है लेकिन अब भी वहां रोजाना 350 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना के कारण हो रही है. यह भी सच है कि देश की अधिकांश जनता वैक्सीन की दूसरी ही नहीं बल्कि बूस्टर खुराक भी ले चुके हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन बूस्टर डोज लेने के बाद कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं.
51 करोड़ लोग कोरोना से पीड़ित
हालांकि अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क में धीरे-धीरे अब सब कुछ सामान्य होने लगा है. अमेरिका में लॉकडाउन की स्थिति बहुत कम रही. न्यूयॉर्क में अब तक 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए इसे लेकर अभी सतर्कता बरतने की ज्यादा जरूरत है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक अब तक 51.9 करोड़ लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं और 62.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. अब भी 50 देशों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले दो हजार से ज्यादा आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन