होम /न्यूज /दुनिया /China: शिनजियांग के अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत, लगे 'खत्म करो कोविड लॉकडाउन' के नारे

China: शिनजियांग के अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत, लगे 'खत्म करो कोविड लॉकडाउन' के नारे

World Story: चीन के शिनजियांग में अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने लॉकडाउन खत्म करो के नारे लगाए. (Photo: CCTV)

World Story: चीन के शिनजियांग में अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने लॉकडाउन खत्म करो के नारे लगाए. (Photo: CCTV)

China News: चीन के शिनजियांग शहर में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, यहां हाल ही में एक अपार्टमेंट में आग लग गई और दस लोगों की ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीन के शिनजियांग में अपार्टमेंट में लगी आग, दस लोगों की मौत
लोगों का टूटा सब्र, बड़ी संख्या में उतरे सड़कों पर और लगाए नारे
चीन में थमने के बजाए लगातार बढ़ते जा रहे कोविड-19 के मामले

बीजिंग. चीन के शिनजियांग में अपार्टमेंट में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद वहां बवाल मच गया. लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और ‘खत्म करो कोविड लॉकडाउन’ के नारे लगाए. इसे लेकर सैकड़ों लोग लगातार वीडियो शेयर कर रहे हैं. लोगों ने यह प्रदर्शन उरुमकी में किया. दरअसल, कोविड को लेकर चीन ने जीरो कोविड नीति लागू कर रखी है. लेकिन, इसके बावजूद चीन में कोरोना थमने के बजाए लगातार बढ़ रहा है.

दूसरी ओर, बताया जा रहा है कि उरुमकी के अधिकारियों ने प्रदर्शन को देखते हुए लॉकडाउन को खत्म करने का वादा भी कर दिया. बता दें, उरुमकी चीन के शिनजियांग की राजधानी है और यहां कोविड को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है. इस लॉकडाउन के बीच सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन एक अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों का सब्र टूट गया. दरअसल, बताया जा रहा है कि आग लगने से बाद भी अधिकारियों ने लोगों को अपार्टमेंट से निकलने नही दिया और इसकी वजह से 10 लोगों की जान चली गई.

सड़कों पर निकल आए लोग
इसके बाद लोग नहीं रुके और सड़कों पर निकल आए. हालांकि, प्रशासन ने इस बात का खंडन किया कि आग के वक्त लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया गया. इसके बाद उरुमकी प्रशासन ने लोगों से माफी भी मांगी. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से कहा कि आग के वक्त जिन लोगों ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया उन पर कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो सोशल मीडिया पर जारी
इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जारी हुए तो उरुमकी प्रशासन के होश उड़ गए. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस अपार्टमेंट आग लगी थी, उसमें रहने वाले लोग मास्क लगाकर शहर की गलियों में इकट्ठा हो गए. लोग ‘खत्म करो कोविड लॉकडाउन’ के नारे लगा रहे थे और अधिकारियों के काबू में नहीं आ रहे थे. एक अन्य वीडियो में लोग पुलिस के बैरिकेड तोड़ते भी दिखाई दिए.

Tags: China news, Lockdown, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें