होम /न्यूज /दुनिया /Covid 19 Cases: 90 दिनों में कोरोना की चपेट में आ जाएगी चीन की 60% आबादी!

Covid 19 Cases: 90 दिनों में कोरोना की चपेट में आ जाएगी चीन की 60% आबादी!

चीन में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में कम से कम 60 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है. (File Photo)

चीन में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले 90 दिनों में कम से कम 60 प्रतिशत आबादी के संक्रमित होने की संभावना है. (File Photo)

Coronavirus In China: समीरन पांडा ने कहा कि चीन ने जब से जीरो कोविड पॉलिसी में ढील दी गई तबसे संक्रमितों की संख्या में ...अधिक पढ़ें

बीजिंग: चीन में बढ़ते कोरोना (China Covid Cases) के कहर ने पूरी दुनिया को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. संक्रमित लोगों की संख्या दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है. कोरोना के नए मामलों ने स्वास्‍थ्‍य सुविधाओं को कमजोर बना दिया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की विशिष्ठ वैज्ञानिक समीरन पांडा (Samiran Panda) ने एक चौकाने वाली बात कह दी है.  समीरन ने चीन के बढ़ते केस को देखते हुए अनुमान लगाया कि अगले तीन महीनों में 60 फीसदी लोग चीन में इस वायरस से संक्रमित रहेंगे.

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, समीरन पांडा ने कहा कि चीन ने जब से जीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy) में ढील दी गई तबसे संक्रमितों की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है. वह आगे कहते हैं, “चीन में लोगों को संक्रमण से कुछ राहत पाने के लिए कम से कम एक साल तक इंतजार करना होगा. एक अनुमान के मुताबिक अगले 90 दिनों में चीन की कम से कम 60 फीसदी आबादी के संक्रमित होने की संभावना है.”

भारत को लेकर वैज्ञानिक समीरन पांडा ने क्या कहा?
समीरन ने बताया कि,”जनसांख्यिकी के मामले में सभी देश एक दूसरे से अलग हैं.  2020 में जो कुछ भी हुआ उसे फिर से दोहराया नहीं जाएगा क्योंकि अब हम जानते हैं कि वायरस कैसे व्यवहार करता है, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसी होती है और टीकाकरण का दायरा क्या होता है. इसलिए, ऐसा नहीं है कि एक देश में वृद्धि का अन्य देशों पर प्रभाव पड़ेगा. इंफेक्शन किस हद तक फैला है, वैक्सीनेशन कैसा हुआ है ये सब चीजें डिपेंड करेगी.

चीन में कोरोना से 20 दिसंबर को कोई मौत नहीं! लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा अब भी नहीं थमा


बीजिंग में बुखार से राहत पाने वाली दवाएं भी खत्म
रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि चीन में लोग दवाओं की किल्लत से भी जूझ रहे हैं. बीजिंग में बुखार से राहत पाने वाली दवाइयां तक बिक चुकी हैं. जब से चीन में कोरोना वायरस का पता चला है तब से चीन अपने अस्पतालों के संसाधनों को मजबूत करने में लगा है लेकिन तस्वीरों ने दिखा दिया कि सारी व्यवस्था चरमरा चुकी हैं. मौत के इजाफे से श्मशान स्थलों पर भी लंबी कतारें देखीं जा रही हैं. कुल मिलाकर चीन के हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं.

Tags: Corona virus in india, Coronavirus in China, ICMR

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें