होम /न्यूज /दुनिया /अमेरिकी वायु सीमा में उड़ रहे ड्रोन के लिए चीन ने मांगी माफी, कहा- जोरदार हवाओं से भटका रास्ता

अमेरिकी वायु सीमा में उड़ रहे ड्रोन के लिए चीन ने मांगी माफी, कहा- जोरदार हवाओं से भटका रास्ता

चीनी गुब्बारा नॉर्दर्न मोंटाना के आसमान में उड़ रहा था जिसके पीछे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान भी लगे थे. (फोटो क्रेडिट- एपी)

चीनी गुब्बारा नॉर्दर्न मोंटाना के आसमान में उड़ रहा था जिसके पीछे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान भी लगे थे. (फोटो क्रेडिट- एपी)

Chinese Drone in US air space: अमेरिका के आसमान में चीनी स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) उड़ता दिखा था, जिसके बाद से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीनी विदेश मंत्रालय ने इस प्रकरण पर एक बयान जारी कर खेद व्यक्त किया
चीनी ड्रोन के बाद अमेरिकी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है
अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा था ड्रोन जहां रणनीतिक मिसाइलें हैं

बीजिंग. अमेरिकी हवाई क्षेत्र (US Air Space) में दाखिल हुए एक मानव रहित चीनी हवाई ड्रोन, जिसे स्पाई बैलून भी कहा जा रहा है, के बाद ड्रैगन ने घटना पर खेद जताया है. चाइना डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार चीनी विदेश मंत्रालय ने इस प्रकरण पर एक बयान जारी कर खेद व्यक्त किया है. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि चीन से नागरिक हवाई ड्रोन मुख्य रूप से मौसम संबंधी अनुसंधान के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो मजबूत हवा के झोकों के कारण अपने तय पथ से भटक गया था.

प्रवक्ता ने कहा कि चीनी पक्ष अमेरिकी पक्ष के साथ संवाद करना जारी रखेगा और अप्रत्याशित स्थिति को ठीक से संभालेगा. एसोसिएटेड प्रेस ने पहले अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से कहा था कि अमेरिका एक संदिग्ध चीनी निगरानी गुब्बारे पर नज़र रख रहा है जिसे कुछ दिनों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र में देखा गया है.

चीनी जासूसी गुब्बारा अमेरिकी क्षेत्र में हुआ था दाखिल
अमेरिका के आसमान में चीनी स्पाई बैलून (Chinese Spy Balloon) उड़ता दिखा था, जिसके बाद से अमेरिकी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया और उसने चीनी राजनयिक को समन जारी किया था. पेंटागन ने कहा कि एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा कुछ दिनों से संयुक्त राज्य अमेरिका के आसमान में उड़ रहा था और सीनियर अमेरिकी अधिकारियों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को इसे शूट नहीं करने की सलाह दी थी, क्योंकि ऐसा करने से इसके मलबे से लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

कहा जाता है कि गुब्बारा अमेरिका के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में उड़ रहा था, जहां संवेदनशील एयरबेस और रणनीतिक मिसाइलें हैं. एएफपी ने एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से बताया कि स्पष्ट रूप से इस चीनी स्पाई गुब्बारे का इरादा निगरानी करना है और यह कई संवेदनशील साइटों के ऊपर उड़ान भर रहा है. यह चीनी गुब्बारा नॉर्दर्न मोंटाना के आसमान में उड़ रहा था जिसके पीछे अमेरिकी एयरफोर्स के विमान भी लगे थे.

बताया जा रहा है कि अत्यधिक संवेदनशील परमाणु हथियार स्थलों की निगरानी करते प्रतीत होने वाले चीनी जासूसी गुब्बारों का पता लगाने के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने वाशिंगटन में चीन के प्रभारी राजनयिक को एक बहुत स्पष्ट और कठोर संदेश देने के लिए तलब किया है. इस बीच पेंटागन ने अपने बयान में कहा है कि चीनी गुब्बारा वर्तमान में वाणिज्यिक हवाई यातायात से काफी ऊंचाई पर यात्रा कर रहा है और जमीन पर लोगों के लिए सैन्य या शारीरिक खतरा नहीं है.

Tags: China, Drone, Joe Biden, USA, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें