होम /न्यूज /दुनिया /लाखों सूअरों को मारने के लिए चीन ने बनाई गगनचुंबी इमारत, एक्सपर्ट्स ने क्यों दी चेतावनी, जानें

लाखों सूअरों को मारने के लिए चीन ने बनाई गगनचुंबी इमारत, एक्सपर्ट्स ने क्यों दी चेतावनी, जानें

चीन में हर साल लाखों सूअर मारने के लिए तैयार किया गया 26 मंजिला इमारत. (फोटो-ट्विटर)

चीन में हर साल लाखों सूअर मारने के लिए तैयार किया गया 26 मंजिला इमारत. (फोटो-ट्विटर)

चीन में सूअर के मांस की डिमांड को बढ़ता देख एक चीनी कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा पिग फार्म तैयार कराया है, जिसमें हर साल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चीनी कंपनी हुबेई झोंगक्सिन काईवेई मॉडर्न फॉर्मिंग ने तैयार कराई इमारत.
इस तरह के दो इमारत तैयार कराई जा रही हैं. जिसमें एक साथ लाखों सूअर रह सकते हैं.
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इससे बीमार का प्रकोप तेजी से फैल सकता है.

बीजिंग. चीन से लगातार हैरान कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. मध्य चीन के हुबेई प्रांत के शहर इझोउ के दक्षिणी बाहरी इलाके में चीनी कंपनी हुबेई झोंगक्सिन काईवेई मॉडर्न फॉर्मिंग द्वारा 26 मंजिला अपार्टमेंट तैयार किया गया है, जिसमें लाखों सूअर पाले जाएंगे. इस दौरान हर साल 1.2 मिलियन सूअरों को मारकर उनके मांस को बेचा जाएगा. द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-बिल्डिंग पिग फार्म है.

बता दें कि चीन में सूअर के मांस की मांग सबसे ज्यादा है. चीन में सूअर को प्रोटीन का सबसे बढ़िया स्त्रोत माना जाता है. कंपनी हुबेई झोंगक्सिन काईवेई मॉडर्न फार्मिंग के आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर दिए गए बयानों के अनुसार सुअर फार्म में दो इमारतें हैं. दोनों इमारतों के चालू हो जाने पर करीब 6 लाख 50 हजार सूअरों को एक साथ रखा जा सकता है. ये फार्म 800,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘4 बिलियन युआन फार्म में गैस, तापमान और वेंटिलेशन को नियंत्रित करने के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया गया है. साथ ही एक बटन दबाने पर 30,000 से अधिक स्वचालित फीडिंग स्पॉट के माध्यम से जानवरों को खाना खिलाया जाता है.’ कंपनी के मुताबिक सुअर के कचरे को ट्रीट करके बायोगैस बनाई जाएगी, जिसका इस्तेमाल बिजली पैदा करने और खेत में पानी गर्म करने के लिए किया जाएगा.

द गार्जियन ने रिपोर्ट में बताया है कि फार्म में काम करने वाले श्रमिकों को प्रवेश करने की अनुमति देने से पहले कई बार अलग-अलग टेस्ट से गुजरना होगा और वे अपने अगले ब्रेक तक नहीं जा पाएंगे, जो कथित तौर पर सप्ताह में एक बार होता है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह एक साथ बड़ी संख्या में जानवरों के रखने पर बीमारी के प्रकोप की संभावना बढ़ सकती है.

Tags: China, Pig

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें